महाजाम . प्रशांत मोड़ पर लोगों को हुई भारी परेशानी
Advertisement
सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
महाजाम . प्रशांत मोड़ पर लोगों को हुई भारी परेशानी चार दिनों के चांद की आराधना का पर्व चौठचंद्र की खरीदारी को निकले लोगों की वजह से बाजार में भयानक रूप से जाम लग गया. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. शंकर चौक पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हुई. सहरसा : शनिवार सुबह […]
चार दिनों के चांद की आराधना का पर्व चौठचंद्र की खरीदारी को निकले लोगों की वजह से बाजार में भयानक रूप से जाम लग गया. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. शंकर चौक पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हुई.
सहरसा : शनिवार सुबह से ही बाजार में लगा वाहनों का जाम जन सामान्य के लिए परेशानी का सबब बन गया. घरों से जरूरी सामानों की खरीदारी से लेकर कार्यालय जाने वाले लोगों को देर शाम तक मुख्य बाजार में सड़क जाम की फजीहत झेलनी पड़ी.
सड़क जाम की वजह से चौठचंद्र व तीज की खरीदारी के लिए निकले लोग बाजार में घंटो परेशान रहे. सड़क पार करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. शहर के दहलान चौक, डीबी रोड,
थाना चौक, गंगजला चौक, प्रशांत मोड़, बंगाली बाजार, मारुफगंज व गांधी पथ की स्थिति काफी भयावह रही. खासकर बीमार मरीजों व एंबुलेंस को सड़क जाम की वजह से घंटों सायरन बजा रास्ता लेने की कोशिश की गयी. ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था सभी जगह नाकाफी दिखी. कहीं-कहीं तैनात पुलिसकर्मी भी बगैर यातायात प्रशिक्षण के स्वयं जाम की वजह बनते रहे. ज्ञात हो कि रविवार को होने वाले इन पर्वो की वजह से एक दिन पूर्व बाजार में वाहनों के साथ-साथ लोगों की भारी भीड़ लग जाने से प्रत्येक साल स्थिति खराब हो जाती है.
शंकर चौक पहुंचने की भीड़
शहर के विभिन्न हिस्सों से निकले लोग सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शंकर चौक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे रहे. शंकर चौक पर सब्जी मंडी, फल मंडी सहित पूजन सामग्री की दुकान लगाये जाने की वजह से सभी लोग एक ही बाजार को ध्यान में रख कर निकलते है. ज्ञात हो कि पर्व त्योहार से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को भटकने के बजाय सहुलियत से सामान उपलब्ध हो जाता है. महिला ग्राहकों को गाड़ी व रिक्शे नहीं रहने से वजनदार सामानों को लाने में काफी परेशानी होने लगी.
ठेला वाले भी बने बाधक
पर्व त्योहार के मौके पर अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में रेहरी ठेला वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है. खासकर शंकर चौक व दहलान चौक पर ठेला वाले अपने व्यवसाय की आर में ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले इन ठेला दुकानदारों को भीड़ के समय हटाने के बजाय पुलिस भी प्रश्रय देने का काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement