सहरसा : हरसा-मधेपुरा बाइपास रोड में आरएम कॉलेज और मध्य विद्यालय, तिवारी टोला के बीच पर लगे पानी में बिजली आने से गुरुवार को एक बैल की मौत हो गयी, जबकि एक बैल व गाड़ीवान को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया. पीड़ित गाड़ीवान निर्मल राय ने बताया कि वह सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर गांव का रहने वाला है.
परिवार के भरण-पोषण के लिए बैलगाड़ी पर बांस बेच कर वह वापस आ रहा था. इसी क्रम में आरएम कॉलेज के सामने लगे पानी में ज्योंहि बैल गया कि वह तड़पने लगा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए मुझे व दूसरे बैल को बचाया. उन्होंने कहा कि उन्हें भी बिजली का झटका लगा है. जबकि दूसरा बैल भी जख्मी है. उन्होंने बताया कि बैल के मरने से उनके परिवार पर संकट छा गया है.
इसी बैलगाड़ी के भरोसे परिवार का गुजर-बसर चलता था. स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर मृत पड़े बैल के साथ सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना बिजली विभाग सहित अन्य को दी गयी. घंटो जाम के बाद सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह जाम स्थल पहुंच लोगों को आश्वासन दे जाम समाप्त कराया व बैल को पोस्टमार्टम करने के बाद उचित मुआवजे की बात कही.