27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूने घर की कुंडी व ताला काट लाखों की चोरी

कपड़े, जेवरात सहित उठा ले गये एलइडी टीवी, थाने को दिया आवेदन सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित कुमर टोला में दिलीप कुमार चौधरी के सूने घर की कुंडी व ताला काट लाखों की चोरी हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी के भतीजे उमाशंकर चौधरी ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चोरी गई […]

कपड़े, जेवरात सहित उठा ले गये एलइडी टीवी, थाने को दिया आवेदन

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित कुमर टोला में दिलीप कुमार चौधरी के सूने घर की कुंडी व ताला काट लाखों की चोरी हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी के भतीजे उमाशंकर चौधरी ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चोरी गई सामानों को बरामद करने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि गंगजला में एसएम कारमेल स्कूल के सामने उनके चाचा का मकान है. उनके चाचा परिवार सहित इलाज के लिए बंगलोर गए हुए हैं. घर में कोई भी सदस्य नहीं है. बुधवार की सुबह उनके पड़ोसी मुरलीधर चौधरी ने उन्हें घर के दरवाजे की घुंडी टूटे होने की जानकारी दी.
वहां जाने पर घर के दरवाजों के हेंडिल को टूटा व सामानों को बिखरा पाया. उन्होंने बताया है कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का कुंडी व ताला काट भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी आलमारी टूटे और सामान बिखरे हुए हैं. जेवरात, कपड़े एलइडी टीवी, पासबुक, एटीएम कार्ड, फिक्स डिपॉजिट के कागजातों की चोरी कर ली गई है. आवेदक ने यह भी बताया है कि चोरी गए सामानों की वास्तविक जानकारी उनके चाचा के आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने थानाध्यक्ष से चोरी गये सामानों की बरामदगी की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें