24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर कट, लो वोल्टेज… और रतजगा कर रहे लोग

सहरसा : लोग गरमी से परेशान हैं ही, रही सही कसर विद्युत विभाग के उदासीन रवैये ने पूरी कर रखी है. बिजली की आंख मिचौनी व लो-वोल्टेज से लोग परेशान हैं. स्थिति ऐसी है कि बिजली कब आती है और कब जाती है, कहना मुश्किल है. लोग बिजली आने से खुश नहीं हो पाते, कि […]

सहरसा : लोग गरमी से परेशान हैं ही, रही सही कसर विद्युत विभाग के उदासीन रवैये ने पूरी कर रखी है. बिजली की आंख मिचौनी व लो-वोल्टेज से लोग परेशान हैं. स्थिति ऐसी है कि बिजली कब आती है और कब जाती है, कहना मुश्किल है. लोग बिजली आने से खुश नहीं हो पाते, कि बिजली गुल हो जाती है. लोग आसपास के लोगों से बिजली है या नहीं, पूछने में परेशान रहते हैं. रही सही कसर लो वोल्टेज पूरा कर रहा है. भीषण गरमी में एसी का उपयोग तो दूर की बात है, पंखा भी वोल्टेज की समस्या के कारण सिर्फ डोलता रहता है. बल्ब लालटेन युग की याद दिलाता है. रातजगा करना मजबूरी हो गयी है. लेकिन विभाग निष्क्रिय है. लोग अपनी शिकायत नियंत्रण कक्ष से लेकर अधिकारियों तक के पास दर्ज करवा रहे हैं. लेकिन परिणाम शून्य है.
गहराया पेयजल संकट : लो वोल्टेज के कारण शहर में लोगों के समक्ष पेयजल संकट भी गहराने लगा है. वोल्टेज सही नहीं मिलने के कारण मोटर से पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाता है.
लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शहर के लगभग सभी मोहल्ले में लो-वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चलने से, लोग चापाकल पर आश्रित हो गये हैं. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि विभाग सिर्फ राजस्व बढ़ोतरी व लोगों पर केस दर्ज करने के लिए ही बना है. विभागीय अधिकारी को यदि केस करने से फुरसत मिले, तो उपभोक्ता की समस्या पर भी ध्यान दें.
विभाग कहता है, लगभग 24 घंटे हो रही है आपूर्ति : विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो जिले के विभिन्न फीडरों में लगभग 24 घंटे की आपूर्ति का दावा कर रहे हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दिन से लेकर रात कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होती है. गरमी शुरू होते ही लाइन में भी कटौती शुरू हो गयी है. लोग बिजली के अभाव में इधर-उधर टहलने को मजबूर रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें