दिल में है दो छेद, पीड़ित बच्चे के साथ डीएम से मिली थी मां
Advertisement
सिंपल के इलाज को डीएम ने दी अनुदान की स्वीकृति
दिल में है दो छेद, पीड़ित बच्चे के साथ डीएम से मिली थी मां रोटरी व लायंस क्लब से भी की मदद की गुहार सहरसा : गौतम नगर निवासी देवेंद्र प्रसाद सिन्हा व कुदन देवी के पुत्र सिंपल कुमार सिन्हा के हृदय रोग के इलाज के लिए डीएम बिनोद कुमार गुंजियाल ने अनुदान की स्वीकृति […]
रोटरी व लायंस क्लब से भी की मदद की गुहार
सहरसा : गौतम नगर निवासी देवेंद्र प्रसाद सिन्हा व कुदन देवी के पुत्र सिंपल कुमार सिन्हा के हृदय रोग के इलाज के लिए डीएम बिनोद कुमार गुंजियाल ने अनुदान की स्वीकृति दी है. डीएम की अनुशंसा पर पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए सरकार की ओर से परिजन को लगभग दो लाख रुपये मिलेंगे. ज्ञात हो कि सदर एसडीओ कोर्ट में चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले देवेंद्र के 13 वर्षीय पुत्र के दिल में दो छेद है. जिससे वह जिंदगी और मौत से जू्झ रहा है. डॉक्टर ने शीघ्र ऑपरेशन की सलाह देते छह लाख रुपये का खर्च बताया है. इतनी अधिक राशि की व्यवस्था कर पाने में अक्षम गरीब परिवार ने शनिवार को डीएम से मिल बच्चे की जान बचाने की गुहार लगायी. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते अनुदान की स्वीकृति प्रदान कर दी.
स्थानिक आयुक्त को लिखा पत्र: डीएम श्री गुंजियाल ने चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त को पत्र लिख कहा है कि गौतम नगर निवासी कुंदन देवी पति देवेंद्र कुमार सिन्हा ने आवेदन देकर अपने पुत्र सिंपल कुमार के हृदय रोग से ग्रसित रहने के कारण इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान का अनुरोध किया है.
उन्होंने आयुक्त से कहा है कि इनके अभ्यावेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सिंपल के हृदय रोग के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान की स्वीकृति की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है.
रोटरी व लायंस क्लब से भी लगायी गुहार: पीड़ित पिता देवेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने बीमार पुत्र की इलाज के लिए रोटरी व लायंस क्लब से भी मदद की गुहार लगायी है. कहा कि डीएम की अनुशंसा पर ऑपरेशन में होने वाले खर्च का एक चौथाई रकम मिलेगा. शेष रकम के लिए वे शहर की रोटरी व लायंस क्लब जैसी बड़ी संस्थाओं से आश लगाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे दोनों ही क्लबों के अध्यक्ष से मिलकर सहयोग मांगने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावे वे स्थानीय सांसद पप्पू यादव से भी भरपूर सहयोग की उम्मीद लगाए हुए हैं. देवेंद्र ने बताया कि प्रशासनिक व सामाजिक सहयोग पर ही उनके बच्चे का ऑपरेशन हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement