सहरसा : अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप बैठा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त किये जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में सात अगस्त को जिला मुख्यालय में मार्च करने का निर्णय लिया गया. संघ के सचिव शंभु पासवान ने बताया कि बिहार सरकार संविधान की धज्जी उड़ा रही है. प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करना गैर संवैधानिक है.
उन्होंने कहा कि विरोध मार्च सुपर बाजार स्थित आंबेडकर पुस्तकालय से शुरू होकर समाहरणालय पर समाप्त होगी. बैठक में विनोद कुमार राम, गणेश रजक, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सुमन, सुमित कुमार चौधरी, पवन कुमार राम, विजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार राम व भूपेंद्र भुवन मौजूद थे.