नाव से 10 किलोमीटर किया पीछा, बचायी जान
Advertisement
नाविक भुजंगी ने बचा ली दो किसान की जान
नाव से 10 किलोमीटर किया पीछा, बचायी जान सिमरी बख्तियारपुर : सलखुआ अंचल के टेंगराहा गांव के दो किसान अरविंद यादव व संजय यादव के कोसी नदी की मुख्य धारा में बह जाने के बावजूद लोगों ने दस किलोमीटर दूर पीछा कर पकड़ मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. दोनों किसान कोसी नदी […]
सिमरी बख्तियारपुर : सलखुआ अंचल के टेंगराहा गांव के दो किसान अरविंद यादव व संजय यादव के कोसी नदी की मुख्य धारा में बह जाने के बावजूद लोगों ने दस किलोमीटर दूर पीछा कर पकड़ मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. दोनों किसान कोसी नदी के उस पार से घास लेकर इस पार अपने घर टेंगराहा आ रहे थे.
घाट पर नाव नहीं रहने के कारण दोनों किसान नदी में घास के बोझे के सहारे तैर कर पार होने की कोशिश करने लगे. बीच कोसी नदी में जाने के साथ ही तेज धारा में दोनों बह गये. जब दोनों को अहसास हो गया की अब तैरकर नदी से निकलना मुश्किल है .
दोनों जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगे. उसकी आवाज सुनकर दूसरे घाट पर के इंजन चालित नाव के नाविक भुजंगी चौधरी ने पीछा कर करीब दस किलोमीटर कबीरपुर-बलदही गांव के पास जाकर दोनों को नदी की तेज धारा से निकाल नाव पर बैठाया. अगर इंजन चालित नाव नहीं रहती, तो दोनों की मौत तय थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement