24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी को किया अगवा, गिरफ्तार

रंगदारी. जान से मारने की दी धमकी लॉज संचालक व कारोबारी अली नगर निवासी मो खालिद जमाल से सहरसा बस्ती निवासी अली भुट्टो ने रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. 2015 में रंगदारी के लिए मो खालिद को अगवा भी कर लिया. उसके परिजनों ने पैसे देकर छुड़ाया. लेकिन उसके […]

रंगदारी. जान से मारने की दी धमकी

लॉज संचालक व कारोबारी अली नगर निवासी मो खालिद जमाल से सहरसा बस्ती निवासी अली भुट्टो ने रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. 2015 में रंगदारी के लिए मो खालिद को अगवा भी कर लिया. उसके परिजनों ने पैसे देकर छुड़ाया. लेकिन उसके बाद बार-बार रंगदारी लेने का सिलसिला शुरू हो गया. मंगलवार को फिर धमकी दी. इसे लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया. आरोपी की गिरफ्तारी की गयी.
सहरसा : आवेदन में पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने मंगलवार को सहरसा बस्ती निवासी मो अली भुटो ने मुझे रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आरोपी सहरसा बस्ती निवासी मो अली भुटो को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह एक छोटा कारोबारी है और हटियागाछी में एक लॉज है. लॉज की देखरेख के लिए वह अक्सर वहां आता-जाता है.
एक साल पहले 23 अगस्त 2015 को मैं लॉज में था. देर शाम अली भुटो अपने साथ कुछ अज्ञात आदमी के साथ घर लौटते समय जबरन अगवा कर अपने घर ले जाकर जान मारने की धमकी देकर दो लाख फिरौती की मांग की. पुलिस को खबर करने पर गोली माकर शव को दफन करने की धमकी दी. अगले दिन 24 अगस्त 2015 को घरवाले 55 हजार देकर मुझे छुड़ाये और 55 हजार रुपये रोज-रोज देने की बात कही. आरोपी ने दो पन्ना कागज दिया. जिसमें खुद 24 अगस्त 2015 की तिथि में 55 हजार लिख दिया और कहा कि मेरा गुर्गा रोज वसूली के लिए जायेगा. उससे दस्तखत करा कर रुपया दे देना,
चालाकी करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद उसका गुर्गा मुकेश सिंह मेरे हटियागाछी स्थित मोबाइल दुकान पर आकर मुझसे रकम वसूल कर दस्तखत किया कागज ले गया. 26 नवम्बर 2015 को रंगदारी का शेष 55 हजार पूरा हो गया. मेरी कमजोरी का नाजायज फायदा उठाकर अली भुटो आसान शिकार समझ पुन: जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की. जिससे वह डर कर भाग गया और दुकान की पूंजी समाप्त हो गयी. पूरा परिवार भय एवं दहशत से त्रस्त है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
शराफत पर कयामत
अगस्त 2015 में किया था अगवा, पैसा देकर छुड़ाया
दुकान पर गुर्गा आकर ले जाता था रंगदारी के पैसे
जान मारने की धमकी देकर बार-बार वसूलाी रकम
मंगलवार को फिर से दी धमकी, मांगी रकम
पुलिस ने आरोपी सहरसा बस्ती निवासी अली भुट्टो को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें