किशनगंज में बच्ची को सड़क पार कराते पिता व सहरसा में निरीक्षण करते डीआरएम.
Advertisement
सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद
किशनगंज में बच्ची को सड़क पार कराते पिता व सहरसा में निरीक्षण करते डीआरएम. फनगो हॉल्ट पर कटाव के बढ़ते दबाव पर डीआरएम ने की घोषणा कहा, अगले 72 घंटे तक देखेंगे कोसी का मिजाज सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड पर फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी के बढ़ते दबाव व जारी कटाव को देखते अगले […]
फनगो हॉल्ट पर कटाव के बढ़ते दबाव पर डीआरएम ने की घोषणा
कहा, अगले 72 घंटे तक देखेंगे कोसी का मिजाज
सहरसा : सहरसा-मानसी रेलखंड पर फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी के बढ़ते दबाव व जारी कटाव को देखते अगले 72 घंटे तक इस खंड पर रेलगाड़ियों के परिचालन को बंद कर दिया गया है. शनिवार की देर रात दोबारा निरीक्षण के बाद डीआरएम सुधांशु शर्मा ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोसी के लगातार कटाव से हॉल्ट के पास खतरनाक
सहरसा-मानसी रेलखंड…
स्थिति बनती जा रही है. रेलवे यात्रियों के जीवन से किसी तरह समझौता नहीं करेगी. अगले तीन दिनों तक कोसी के मिजाज का अध्ययन किया जायेगा. इस बीच कटाव स्थल पर निरोधी कार्य भी किये जायेंगे.
स्थिति ठीक रही, तो तीन दिनों बाद इस रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह होगा.
दिल्ली, कोलकाता व पटना के यात्री रहे परेशान : रविवार को सहरसा से मानसी होकर जानेवाली सभी रेलगाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी. सुबह सवेरे पांच बजे मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़ बख्तियारपुर के रास्ते पटना जानेवाली कोसी एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचने पर लोगों को ट्रेन रद्द होने की जानकारी दी गयी. उन्हें लौट जाना पड़ा. यही हाल 7.00 बजे खुलने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 8.45 बजे की जनसेवा एक्सप्रेस, 9.00 बजे की सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों के साथ भी हुई. एक्सप्रेस ट्रेनों में पूर्व से आरक्षण कराये लोगों को अधिक परेशानी हुई. उन्हें टिकट कैंसिल कराने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सबसे बड़ी परेशानी रविववार को सहरसा जंक्शन से दिल्ली के रास्ते अमृतसर के लिए खुलनेवाली गरीब रथ, आदर्शनगर दिल्ली तक जानेवाली पुरबिया एक्सप्रेस, सियालदह जानेवाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई. लंबी यात्रा के लिए महीनों पूर्व टिकट लेने व कंफर्म होने के बाद उन्हें एकाएक अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ा. हालांकि, गरीब रथ व पुरबिया को खगड़िया से जनसेवा एवं कांवरिया स्पेशल को बरौनी से चलाने का निर्णय लिया गया है. लेकिन, दूसरे रेलखंड या सड़क मार्ग से भी निर्धारित समय तक यात्रियों का वहां तक पहुंचना संभव नहीं था.
कनकई व महानंदा का जल स्तर बढ़ने से दहशत मंत्री ने किया दौरा
बैसा. प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली कनकई व महानंदा नदी के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने के कारण बाढ़ पीड़ितों की परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है. वहीं बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य भी तेज कर दिया है. इसके तहत निचले इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित व ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने रविवार को क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. प्रतिनिधियों ने पीड़ितों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.
अररिया : एसएसबी कैंप में घुसा पानी : शनिवार को कोसी बराज से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण रविवार को कोसी नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हो गयी. जल स्तर में वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. जिले के कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो गये हैं. कई सड़कें कट गयी. जोकीहाट से चौकटा जानेवाली सड़क कट गयी. पलासी में नेहलू चौक से धर्मगंज जानेवाली सड़क, पटेगना से बीडी जानेवाली सड़क ध्वस्त हो गयी है. दूसरी तरफ जोगबनी स्थित निरपुर एसएसबी कैंप में पानी घुस गया है. निरपुर बीओपी में पानी घुसने के बाद स्थिति का जायजा लेने एसएसबी के जोगबनी कैंप प्रभारी जया शर्मा व संजीत समझदार कैंप पहुंचे. कैंप प्रभारी जया शर्मा ने बताया कि पानी ज्यादा बढ़ने पर कैंप को भेरियारी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दे दिया गया है.
कटिहार : नये इलाके में घुसा पानी
कटिहार, जिले के महानंदा व गंगा नदी उफान पर है, जबकि कोसी व बारंडी नदी रविवार को शांत रही. महानंदा के बढ़ते जलस्तर से कदवा, आजमनगर, प्राणपुर व बलरामपुर प्रखंड में स्थिति भयावह होती जा रही है. इन प्रखंडों में रविवार को दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गांव का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से भंग हो चुका है. इस बीच जिस रफ्तार से महनंदा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. उससे विभागीय अधिकारी के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. 12 घंटे के भीतर 5-30 सेंटीमीटर महानंदा नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं गंगा नदी रामायणपुर में 12 घंटे के भीतर सात सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ी है. हालांकि, अब तक प्रभावित क्षेत्रों में न तो प्रशासनिक टीम का दौरा हुआ है और न ही प्रभावित लोगों को किसी तरह की राहत पहुंचायी गयी है. इधर, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पत्थल टोला से कमलाकानी तक 7.5 किलोमीटर, मनिहारी प्रखंड के केवाला से बाघमारा 5.5 व अमदाबाद प्रखंड हरदेव टोला से खट्टी तक 6.30 किलोमीटर तक कटाव जारी है.
िकशनगंज : 15 वर्षीय किशोर बाढ़ के पानी में बहा : किशनगंज जिले में रतुआ, कनकई, बूढ़ कनकई, डोंक व महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिले के कई नये क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. उधर, किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में कठामठा गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम कर्मकार का पुत्र सुरेंद्र कर्मकार (15) मरिया धार में डूब गया. स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि शव की खोज में जुटे हुए हैं.
सुपौल : नदियां उफनाई, तीन गांवों में घुसा पानी, सैंकड़ों एकड़ फसल बरबाद : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सुरसर नदी व छुरछुरिया नदी की उफनती धारा से कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के कई वार्डों में पानी प्रवेश कर गया है. दो नदियों के मध्य बसा यह खूंट, परवाहा व चंपानगर गांव के लोगों को प्रत्येक साल सुरसर नदी व छुरछुरिया नदी के रौद्र रूप का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके विभाग की ओर से समय से पूर्व नदी की धारा से प्रभावित होनेवाले गांवों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया. इस कारण रविवार को तकरीबन चार हजार की आबादी वाले बस्तीवासियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है. पशुपालकों के समक्ष चारे व मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भारी चिंता सताने लगी है.
कोसी, राज्यरानी व जानकी एक्सप्रेस रद्द
पटना जानेवाली 18697 कोसी एक्स, 12567 राज्यरानी एक्स, जयनगर जानेवाली 15283 जानकी एक्सव अमृतसर जानेवाली 15531 जनसाधारण एक्स के परिचालन को अगले आदेश
कोसी, राज्यरानी व…
तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जबकि, दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक जानेवाली 12203 गरीब रथ सुपरफास्ट एक्स को खगड़िया व 05583 कांवरिया स्पेशल ट्रेन को मानसी से चलाने का निर्णय लिया गया है. सियालदह जानेवाली हाटे बाजारे कटिहार से ही चलेगी. पूर्णिया, कटिहार व थरबीटिया की ओर जानेवाली सभी रेलगाड़ियां पूर्ववत चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement