36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत सिनेमा के पास यात्री से हुई छिनतई

मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार दरभंगा निवासी से छिनतई, खगड़िया का युवक धराया सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के प्रशांत सिनेमा के समीप मंगलवार की अहले सुबह पूर्णिया के लिए बस पकड़ने जा रहे दरभंगा जिले के देकुली निवासी कार्तिक कुमार के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर छिनतई कर ली. सूचना मिलते […]

मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार

दरभंगा निवासी से छिनतई, खगड़िया का युवक धराया
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के प्रशांत सिनेमा के समीप मंगलवार की अहले सुबह पूर्णिया के लिए बस पकड़ने जा रहे दरभंगा जिले के देकुली निवासी कार्तिक कुमार के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर छिनतई कर ली. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते अमनी खगड़िया निवासी सूरज पंडित को गिरफ्तार कर लिया. दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि तीन बजे ट्रेन से उतरने के बाद पैदल बस पकड़ने जा रहा था कि सिनेमा हॉल के समीप एक लड़के ने खैनी मांगा.
नहीं होने की बात कहने पर नाम व पता पूछा. इसी दौरान उसने मेरी गरदन पकड़ ली और दो साथी उसका और आकर गरदन से सोने का चेन, हनुमानी व पर्स से 15 सौ रुपये निकाल लिया. इसके बाद लोगों ने थाना भेजा. जहां सूचना देने पर पुलिस के साथ घटनास्थल गया तो एक अपराधी पकड़ाया और अन्य भाग गये. आरोपी ने कहा कि वह चोरी का सामान पटुआहा निवासी राहुल कुमार के पास देता है.
जिसके बाद पुलिस उसे लेकर छापेमारी करने गयी तो पुलिस ने राहुल को एक सैमसंग मोबाइल व 55 सौ रुपया के साथ धर दबोचा. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें