36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड होगा सरकारी डिपो में शिफ्ट

पहल. नगर विकास विभाग खर्च करेगा दो करोड़ रुपये पूर्व कमिश्नर टीएन बिंधेश्वरी की अनुशंसा पर सरकार ने स्वीकृति दे दी है. नगर विकास विभाग लगभग दो करोड़ रुपये की राशि खर्च कर बस स्टैंड को सरकारी डिपो में शिफ्ट करेगा. सहरसा : शहर के बीचोबीच बसे बस पड़ाव व उससे होने वाली समस्याओं से […]

पहल. नगर विकास विभाग खर्च करेगा दो करोड़ रुपये

पूर्व कमिश्नर टीएन बिंधेश्वरी की अनुशंसा पर सरकार ने स्वीकृति दे दी है. नगर विकास विभाग लगभग दो करोड़ रुपये की राशि खर्च कर बस स्टैंड को सरकारी डिपो में शिफ्ट करेगा.
सहरसा : शहर के बीचोबीच बसे बस पड़ाव व उससे होने वाली समस्याओं से शहर के लोगों को शीघ्र निजात मिलेगी. रेलवे से लीज पर ली गई जमीन पर स्थित यह बस पड़ाव शीघ्र ही सुपर बाजार रोड स्थित सरकारी बस डिपो में शिफ्ट होगी. इस दिशा में कारवाई शुरू कर दी गयी है. पूर्व कमिश्नर टीएन बिंधेश्वरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने सरकारी बस डिपो में शिफ्ट करने की स्वीकृति दे दी है. नगर विकास विभाग के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि नये बस पड़ाव के प्रतिस्थापन में विभाग लगभग दो करोड़ रुपये की राशि भी खर्च करेगी. इस राशि से पूरे बस स्टैंड परिसर की जमीन बनेगी.
बस के निकलने व प्रवेश करने के दो अलग-अलग द्वार बनेंगे. इसके अलावे चहारदीवारी, उच्च कोटि का यात्री शेड, सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार, पीने के शुद्ध पेयजल का वाटर टेप, रेस्टूरेंट सहित छोटी-छोटी दुकानें बनायी जायेगी.
आय के बाद भी अकर्मण्य था नप : गंगजला चौक और प्रशांत सिनेमा के बीच बसे बस पड़ाव में कोई यात्री सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस स्टैंड से विभिन्न जिलों के लिए प्रतिदिन लगभग एक हजार बड़ी व 500 छोटी गाड़ियों के खुलने के बाद भी नगर परिषद लापरवाह व अकर्मण्य बना हुआ है. जबकि यह बस पड़ाव नगर परिषद की मोटी आमदनी का प्रमुख जरिया बना रहा है. अभी भी स्टैंड रोजाना नौ हजार रुपये की आमदनी दे रहा है. लेकिन बदले में यात्रियों व बस संचालकों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. यहां न तो बस खड़ी करने को सही जगह है और न उसके निकलने के लिए सड़क ही. न तो यात्रियों के बस तक पहुंचने का सही रास्ता है और न ही बस का इंतजार या धूप, बारिश से बचने के लिए कोई यात्री शेड ही. बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी नप बेपरवाह बना रहा. कमिश्नर के संज्ञान लेने के बाद योजना को स्वीकृति मिली.
बहुआयामी होगा यहां स्टैंड का होना:रेलवे की जमीन से सरकारी डिपो में बस पड़ाव का शिफ्ट होना बहुआयामी होगा. बसों के लगातार आने-जाने से पूरब बाजार, प्रशांत मोड़, बंगाली बाजार, गंगजला व पंचवटी में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा. पश्चिम को पूरब से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग का उपयोग जनसामान्य कर सकेंगे. इसके अलावे सुपर बाजार रोड में स्टैंड के प्रतिस्थापित होने से इधर सुस्त पड़े बाजार की रौनक बढ़ेगी. लोगों के लगातार आवाजाही से इस रास्ते होने वाले छिटपुट घटनाओं पर भी विराम लग सकेगा. सरकारी डिपो में बस स्टैंड के आ जाने से शहर की सुंदरता तो बढ़ेगी ही, शहर व्यवस्थित भी हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें