सात जुलाई की दोपहर से गायब अभिषेक का लिखा मिला पत्र
Advertisement
सॉरी मां-पापा… मैं जा रहा हूं
सात जुलाई की दोपहर से गायब अभिषेक का लिखा मिला पत्र सहरसा : दर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नंबर 4 निवासी शशिकांत साह का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज सात जुलाई की दोपहर से अचानक अपने बायपास स्थित घर से गायब होने के मामले में पुलिस अनुसंधान के दौरान एक नया मोड़ सामने आया […]
सहरसा : दर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नंबर 4 निवासी शशिकांत साह का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज सात जुलाई की दोपहर से अचानक अपने बायपास स्थित घर से गायब होने के मामले में पुलिस अनुसंधान के दौरान एक नया मोड़ सामने आया है. सोमवार को मामले की जांच में पहुंचे सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के हाथ युवक के बिछावन के नीचे से एक पत्र मिला. जिसमें उसने लिखा है ”सॉरी मां-पापा, मै जा रहा हूं.
आप लोगों से दूर, शायद खुद को तराश सकूं. हो सके तो मुझे माफ करना- कुमार”. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पत्र में लिखा कुमार अभिषेक का पुकारू नाम है. घर के पत्र मिलने के बाद पुलिस ने अपनी अनुसंधान इस और भी शुरू कर दी है. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस हरेक पहलुओं पर नजर रख रही है. मालूम हो कि अभिषेक का मोबाइल फोन भी उस समय से स्वीच आफ मिल रहा है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया था कि शर्मा टोला बेंगहा के कुछ लोगों ने रंगदारी मामले में उनके परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी थी.
इस बाबत सदर थाना में दो अलग-अलग मामला भी दर्ज है. उक्त हत्या के केस में जेल से जमानत पर बाहर निकले अभियुक्तों द्वारा लगातार केस उठाने के लिए दबाव दिया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त उपेंद्र दास व शंभु दास घर पहुंच केस उठाने की धमकी भी दी गयी थी.
केस नहीं उठाने पर परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने की बात कही गयी थी. इस बाबत एसपी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार भी लगायी गयी थी. पीड़ित ने उक्त लोगों पर अपने पुत्र अभिषेक राज की हत्या या अपहरण की साजिश करने की आशंका व्यक्त की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement