मामला शहर के नया बाजार बायपास रोड का
Advertisement
बंद किया रास्ता, कैद हुए दर्जनों लोग
मामला शहर के नया बाजार बायपास रोड का सदर एसडीओ व थानाध्यक्ष से लगायी गुहार सहरसा : शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित नया बाजार बायपास सड़क के समीप रास्ता बंद कर दिये जाने से पांच परिवार के दर्जनों लोगों की जिंदगी सांसत में है. पीड़ित द्वारा रास्ता से संबंधित समस्या की जानकारी सदर एसडीओ […]
सदर एसडीओ व थानाध्यक्ष से लगायी गुहार
सहरसा : शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित नया बाजार बायपास सड़क के समीप रास्ता बंद कर दिये जाने से पांच परिवार के दर्जनों लोगों की जिंदगी सांसत में है. पीड़ित द्वारा रास्ता से संबंधित समस्या की जानकारी सदर एसडीओ व थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन के जरिये दे दी गयी है. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि लगभग बीस वर्षों से पांच लोगों के परिवार में रहने वाले दर्जनों लोग इस रास्ते का उपयोग करते थे. कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने जमीन खरीद कर दीवार से रास्ते को बंद कर दिया है.
हो रही है परेशानी: स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ता बंद रहने से सभी घर में कैद हो कर रह गये हैं. बीमार बच्चे व बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य रोकने पर उनलोगों को धमकी दी जाती है. ज्ञात हो कि विगत एक सप्ताह से पूरा परिवार डर से सहमा हुआ है. इन लोगों ने कई लोगों से मामले में पहल करने की गुहार भी लगायी है. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. रास्ता खुलवाने की गुहार लगाने वालों में स्थानीय निवासी कमल किशोर झा, मिथिलेश कुमार झा, रोशन कुंवर, पंकज झा, रवींद्र कुमार सिन्हा, रंधीर कुमार सिंह, अनिल कुमार झा, सुशील कुमार, परमेश्वर मुखिया सहित अन्य शामिल है. इस आवेदन की प्रतिलिपि जिले के वरीय पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय वार्ड पार्षद को भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement