36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक फैल रहा शराब का काला कारोबार, नहीं रुक रही आपूर्ति

दूसरे राज्यों से छोटे-बड़े व्यवसायी सामान के साथ मंगा रहे शराब वसूल रहे मनमाना दाम शराब के अवैध धंधे में महिला कारोबारी भी शामिल सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही आपूर्ति सहरसा : जिला प्रशासन के सभी तरह की सतर्कता के बावजूद शराब का काला कारोबार शहर से लेकर गांव तक फैल रहा है. करोड़ों […]

दूसरे राज्यों से छोटे-बड़े व्यवसायी सामान के साथ मंगा रहे शराब

वसूल रहे मनमाना दाम
शराब के अवैध धंधे में महिला कारोबारी भी शामिल
सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही आपूर्ति
सहरसा : जिला प्रशासन के सभी तरह की सतर्कता के बावजूद शराब का काला कारोबार शहर से लेकर गांव तक फैल रहा है. करोड़ों रुपये के राजस्व का घाटा उठा कर अमन-चैन स्थापित करने के लिए बिहार सरकार के इस सराहनीय कदम को दीमक की तरह छोटे-बड़े कारोबारियों ने चाटना शुरू कर दिया है. संपन्न लोग व आदतन शराबी को शराब उपलब्ध हो जा रहा है. फर्क सिर्फ यह है कि अब ग्राहक को दुकानदार के पास शराब लाने जाने नहीं पड़ता है.
ऑर्डर मिलने के बाद होम डिलेवरी या सुनसान जगह पर बुला कर शराब की आपूर्ति की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश बताते हैं कि एक अप्रैल से शराब बंदी के बाद जिला पुलिस व उत्पाद विभाग ने सौ से अधिक पियक्कड़ सहित कारोबारी को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. इसमें कई महिला शराब कारोबारी भी शामिल है.
बड़े-बड़े होटलों में हो रहा कारोबार: मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुछ बड़े होटलों में भी शराब का अवैध धंधा चल रहा है. इन जगहों पर रोजाना लाखों का कारोबार भी हो रहा है. इन लोगों के द्वारा बाइक की डिक्की में शराब की बोतल लेकर गांव-गांव तक डिलिवरी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें