सहरसा : शराब कारोबार से जुड़े वैध व अवैध कारोबारी बताते हैं कि वर्तमान में शराब की सबसे ज्यादा आपूर्ति बॉर्डर पार नेपाल से हो रही है. एसएसबी सतर्कता के बावजूद रात के अंधेरा में शराब को लाया जा रहा है. कारण है कि चेक पोस्ट पर एसएसबी की सतर्कता को देखते हुए शराब के […]
सहरसा : शराब कारोबार से जुड़े वैध व अवैध कारोबारी बताते हैं कि वर्तमान में शराब की सबसे ज्यादा आपूर्ति बॉर्डर पार नेपाल से हो रही है. एसएसबी सतर्कता के बावजूद रात के अंधेरा में शराब को लाया जा रहा है. कारण है कि चेक पोस्ट पर एसएसबी की सतर्कता को देखते हुए शराब के कारोबारी रात के सन्नाटे में खुली सीमा होने का फायदा उठा कर खेत-खलिहान से बॉर्डर पार कर शराब को भारतीय सीमा में ला रहे है.
इसके अलावा बड़ी संख्या में जिलेवासी शराब पीने नेपाल जा रहे हैं. ऐसे लोग शाम ढलने के बाद बॉर्डर पार कर शराब पीने नेपाल जाते हैं. हालांकि नेपाल से शराब पीकर लौटने के क्रम में इसमें से कुछ लोग एसएसबी, जिला पुलिस व उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ कर जेल भी जा रहे हैं.
ट्रक व बस से भी आ रही शराब
सूत्र बताते हैं कि बिहार के विभिन्न जिले की तरह सहरसा से दूसरे राज्य, उदाहरण के तौर पर भागलपुर जाने वाली कुछ बस कर्मी, लौटते समय अपने साथ थोड़ा-बहुत शराब की बोतल लेकर आ रही है. भागलपुर बस स्टैंड पर दुमका से कारोबारियों का सीधा संपर्क है. रांची से आने वाले कुछ यात्री भी सतर्कता के साथ कोसी एक्सप्रेस में शराब की कुछ बोतल लेकर आ रहे है. हाटे बाजार एक्सप्रेस में हुई छापेमारी में जीआरपी कोलकाता से आते वक्त कई बार छापेमारी कर कटिहार सहित अन्य जगहों पर शराब बरामद कर चुकी है. इसी प्रकार दूसरे राज्य से माल वाहक ट्रक के चालक व खलासी कपड़ा, तेल व डालडा के बॉक्स में शराब रख का ला रहे हैं. हालांकि कपड़ा व डालडा समेत ट्रक से सामान मंगाने वाले कारोबारी ही शराब की बड़ी खेप को मंगा कर महंगे दाम पर बेच रहे हैं.