सहरसा सिटी : पुलिस एक लड़की के भागने के मामले का पूरा उद्भेदन भी नहीं कर पायी थी कि सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर से विवाहित 19 वर्षीय महिला आरती अपने घर में काम कर रहे बढ़ई के साथ फरार हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में उसके पति संजीत साह नेअपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी घर में काम कर रहे बढ़ई मिस्त्री सुधीर शर्मा के साथ फरार हो गयी.
अपने स्तर से काफी खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नही मिली. पति ने बताया कि पत्नी अपने साथ घर में रखे नकदी व अन्य सामान भी लेकर गयी है. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष से पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है. मामला प्रकाश में आने के बाद भारतीय नगर सहित आसपास के मुहल्लों में यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मामला दर्ज कर महिला को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.