सुपर मार्केट बेकार पड़ा है. इसका जीर्णोद्धार नहीं होने से जिला प्रशासन को भी राजस्व का घाटा लग रहा है.
Advertisement
राजस्व का घाटा. तीस वर्षों से अपने उद्धार की बाट जोह रहा सुपर मार्केट
सुपर मार्केट बेकार पड़ा है. इसका जीर्णोद्धार नहीं होने से जिला प्रशासन को भी राजस्व का घाटा लग रहा है. सहरसा सदर : शहर के बीच बसा सुपर बाजार को आज तक बसाने की पहल नहीं हो पायी है. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य को लेकर लगभग तीस साल पहले तत्कालीन […]
सहरसा सदर : शहर के बीच बसा सुपर बाजार को आज तक बसाने की पहल नहीं हो पायी है. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य को लेकर लगभग तीस साल पहले तत्कालीन मुख्य मंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने सुपर बाजार का निर्माण करवाया था. उस समय बाजार का फैलाव नहीं होने के कारण यह मार्केट बनने के बाद भी विकास नहीं कर सका. कई बार बाजार को बसाने के लिए आवाज भी उठी,
हर बार शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी को उक्त बाजार में बसाने को लेकर सुपर बाजार में बसे दुकानदारों को आंदोलन भी करना पड़ा. इस बीच कई तत्कालीन डीएम ने भी सुपर बाजार को बसाने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसलिए सब्जी मंडी को बाजार में नहीं बसा पाये. जिसके कारण सुपर मार्केट की चहल पहल नहीं लौटी. बाजार से धीरे धीरे व्यवसायियों का पलायन होने के कारण सुपर बाजार कभी बस ही नहीं पाया.
जगी थी उम्मीद: निर्माण काल से ही बाजार बसने की बाट जोह रहा सुपर मार्केट को फिर से एक बार बसाने की उम्मीद की किरण दिखाई दी थी. वर्तमान डीएम बिनोद सिंह गुजिंयाल ने पिछले साल दिसंबर में ही सुपर बाजार का खुद जायजा लिया और बाजार को बसाने में अपनी रूचि भी जाहिर की थी. डीएम ने उस समय के कहरा सीओ को सभी दुकानों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. लेकिन सीओ के एक मामले में गिरफ्तार हो जाने के बाद से जांच की कार्रवाई भी पूरी नहीं हो पायी. जिसके बाद वरीय उप समाहर्ता किरण सिंह, वर्तमान कहरा सीओ को सुपर बाजार की दुकानों की जांच कर रिपोर्ट देने की जबाब देही सौंपी गयी है. इन लोगों को भी जिम्मेदारी दिये दो महीने से अधिक बीत गये हैं. लेकिन अब तक डीएम को जांच रिपोर्ट समर्पित नहीं की जा सकी है. इससे बेरोजगारों की उम्मीद टूटने लगी है.
होती है सिर्फ जांच, नहीं होती कार्रवाई
कब्जाधारियों को हटाने का दिया गया है निर्देश
जांच रिपोर्ट समर्पित की जा चुकी है. डीएम द्वारा सदर एसडीओ को अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए निर्देश दिया गया है. जल्द ही सुपर बाजार को बसाने में जिला प्रशासन पहल करेगा.
अनिल पांडेय, एनडीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement