सहरसा सिटी : सलखुआ थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव में पड़ोसी ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर छह माह तक यौन शोषण कर गर्भवती कर दिया. पीड़िता के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि पड़ोसी जयकांत कुमार ने मुझे अपने घर बुलाकर एवं शादी का प्रलोभन देकर छह माह तक यौन शोषण किया. इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी. बीते 13 जून को जब उसके घर शादी का बात करने गये तो मारपीट व गाली-गलौज किया. जिसके बाद घटना की जानकारी अपनी मां को देकर महिला थाना आयी.
महिला थाना पुत्री के साथ पहुंची लड़की की मां ने कहा कि पति के मौत के बाद किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी. पड़ोसी ने विश्वासघात कर बेटी के जिंदगी बरबाद कर दी. घटना की जानकारी आग की तरह फैल गयी. लोगों ने घटना की निंदा करते दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल व आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.