22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलसेल कर्मी से दिन दहाड़े रुपये छीनने का प्रयास

बाइक सवार अपराधियों ने शंकर चौक पर घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती सहरसा सिटी : शंकर चौक पर मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने एक होलसेल कर्मी से रुपये से भरा झोला छीनने का प्रयास कर पुलिस को खुल चुनौती दे डाली है. हालांकि कर्मी कहरा निवासी मदन पासवान के […]

बाइक सवार अपराधियों ने शंकर चौक पर घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती

सहरसा सिटी : शंकर चौक पर मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने एक होलसेल कर्मी से रुपये से भरा झोला छीनने का प्रयास कर पुलिस को खुल चुनौती दे डाली है. हालांकि कर्मी कहरा निवासी मदन पासवान के अदम्य साहस के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाया. पीड़ित होलसेल कर्मी मदन ने बताया कि वह सतीश तुलस्यान के यहां काम करता है. अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी वह बैंक में बिक्री के रुपये जमा करने जा रहा था.
मदन ने बताया कि उसके पास लगभग दो लाख रुपये थे. पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने झोला छीनने का प्रयास किया. लेकिन झोला हाथ में फंसे रहने के कारण वह विरोध जताया तो अपराधी उसे घसीटते डीबी रोड की तरफ बढ़ते रहे. हल्ला होने पर स्थानीय लोग व ट्रैफिक पुलिस अपराधियों का पीछा किया. लेकिन वे भागने में सफल रहे.
हथियार दिखा सिपाही को रोका: झोला झपटने का प्रयास कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहे निहत्थे ट्रैफिक सिपाही को अपराधियों ने हथियार का भय दिखा रूकने के लिए विवश कर दिया. शंकर चौक पर ट्रैफिक डयूटी में तैनात सिपाही बिहारी यादव ने बताया कि अचानक हल्ला होने पर वह मछली मार्केट तक अपराधियों का पीछा कर उसे पकड़ना चाहा, लेकिन अपराधियों ने कपड़ा में लपेटे हथियार दिखा रूकने के लिए विवश कर दिया.
उन्होंने बताया कि अपराधी बिना नंबर की हयाते बाइक पर सवार था. सिपाही ने मामले की जानकारी ट्रैफिक प्रभारी नागेन्द्र राम को दी. उन्होंने शंकर चौक पहुंच मामले से सदर थानाध्यक्ष को अवगत कराया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें