पतरघट : सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ पतरघट व पस्तपार पुलिस ने सघन अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत रविवार की देर शाम गोलमा पशिचम पंचायत स्थित गया भगत चौक पर उत्पाद अवर निरीक्षक ने पतरघट पुलिस के सहयोग से दो बोतल शराब बरामद किया तथा अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक महिला मीना देवी उर्फ सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
ओपी प्रभारी ने बताया कि रमेश साह के घर छापेमारी करने पर 180 एमएल का दो बोतल बिदेशी शराब बरामद हुआ. ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला को उत्पाद अवर निरीक्षक धीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा अपने साथ सहरसा ले कर चले गये. वही पस्तपार शिविर प्रभारी शंभू नाथ सिंह व पतरघट ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रविवार की देर शाम धबौली पूर्वी पंचायत स्थित रहुआ बस्ती में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोवारी दिनेश चौधरी के घर से नौ बोतल शराब बरामद किया. बरामद शराब में 375 एमएल का दो बोतल,
180 का पांच बोतल विदेशी तथा 400 एमएल का दो देशी शराब का बोतल बरामद किया गया. पस्तपार शिविर प्रभारी शंभु नाथ सिंह ने बताया कि पतरघट ओपी प्रभारी कमलेश कुमार के सहयोग से शराब बरामद कर अवैध शराब के कारोबारी दिनेश चौधरी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है.