पंडित रविनंदन मिश्र की 65वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
Advertisement
आजादी में पंडित रविनंदन मिश्र की थी महती भूमिका
पंडित रविनंदन मिश्र की 65वीं पुण्यतिथि मनायी गयी सहरसा शहर : स्थानीय रविनंदन मिश्र विधि महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पं रविनंदन मिश्र की 65वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय पटना सह बगहा पुलिस जांच कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने पंडित रविनंदन बाबू की […]
सहरसा शहर : स्थानीय रविनंदन मिश्र विधि महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पं रविनंदन मिश्र की 65वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय पटना सह बगहा पुलिस जांच कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने पंडित रविनंदन बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ व्यक्ति अपने जीवन काल में ऐसा कृत्य कर जाते है जो आने पीढ़ी के लिए सदा स्मरणीय होता है.
उनमें रविनंदन बाबू भी एक हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी के लिए संपूर्ण न्याय की अवधारणा का संयोजन किया गया है. न्याय का उत्तरदायी न्यायपालिका पर है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव के कारण न्याय में विलंब हो रहा है. कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य एमएलटी कॉलेज सृष्टिधर झा, पूर्व विधायक संजीव झा, गुंजेश्वर झा, डॉ रेणु सिंह, प्रो विद्यानंद मिश्र, डॉ केएस ओझा आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement