36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता व प्रत्याशियों के चेहरे खिले

पंचायत चुनाव . पांचवें चरण के चुनाव में कहरा प्रखंड के मतदाताओं ने डाले वोट मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही बूथों पर कतार लगा कर खड़े हो गये थे. मतदाताओं की लंबी कतार देख प्रत्याशी खुश नजर आ रहे थे. सहरसा नगर : जिले में पांचवें चरण के पंचायत चुनाव में कहरा प्रखंड […]

पंचायत चुनाव . पांचवें चरण के चुनाव में कहरा प्रखंड के मतदाताओं ने डाले वोट

मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही बूथों पर कतार लगा कर खड़े हो गये थे. मतदाताओं की लंबी कतार देख प्रत्याशी खुश नजर आ रहे थे.
सहरसा नगर : जिले में पांचवें चरण के पंचायत चुनाव में कहरा प्रखंड के सभी 15 पंचायतों में वोट डाले गये. मतदाता सुबह से ही बूथों पर कतार लगा कर खड़े हो गये थे. जिला प्रशासन के स्तर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कामकाजी लोग सबेरे मतदान केंद्र की तरफ रवाना होने लगे थे. महिलाओं ने पहले मतदान को प्राथमिकता दी थी.
नतीजतन सुबह के समय मतदान केंद्रों पर अधिकांश भीड़ महिला मतदाताओं की ही रही. दस बजे के बाद मतदाताओं का रुझान गांव के चौराहों पर चर्चा का विषय बनने लगी, जिसके बाद लोग घंटा के अंतराल पर रुझान लेने की कोशिश करने लगे. रुझान की विश्वसनीयता हो या न हो लेकिन प्रत्याशी व मतदाताओं के चेहरे का भाव बदलते रहा. तेज धूप व उमस के बावजूद वोटरों का उत्साह चरम पर रहा.
सभी झुंड बना कर मतदान केंद्रों पर पहुंचते रहे. दोपहर में क्षेत्र की सभी मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन तीन बजे के बाद लोग घरों से निकल बूथ पर पहुंचते देखे गये. क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर कई विशिष्ट लोगों ने भी पहुंच मतदान किया. स्थानीय पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने बरियाही पंचायत के कहरा स्थित भायलाल मध्य विद्यालय में अपना वोट डाला.
पर्याप्त संख्या में लगाये थे कर्मी
मतदान सुचारु रूप से संचालन हो इसके लिए सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बलों को भी लगाया गया था. पांचवें चरण में कहरा प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि -व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
दिखा गजब का उत्साह: इस चुनाव में खासकर महिला वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला. मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगी थी. सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही वोटरों ने कतारबद्ध होकर अपने अधिकार का प्रयोग किया. भीषण गरमी व धूप को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी.
कहीं-कहीं खुले आसमान के नीचे वोटरों ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में मतदान की प्रक्रिया धीमा होने को लेकर बेचैनी भी देखी गयी. इस मौके पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार, डीडीसी दरोगा प्रसाद, एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, डीएसपी पोलस्त कुमार, ओपी प्रभारी द्रवेश कुमार, एसआइ मुकेश मंडल, एच राम, समेत अन्य पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर चुनाव का जायजा लिया.
मतपेटी में बंद हुई किस्मत
जिले में नौ चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव का पांचवां अध्याय कहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान के साथ संपन्न हो गया. मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद कर दी.
कहीं खाली तो कहीं लगी कतार
कड़ाके की गरमी व धूप को लेकर मतदाता सावधानी बरतते हुए सीधे मतदान केंद्र पर पहुंच कर पहले मतदान करना ही मुनासिब समझा. सुबह सात बजे से लेकर दिन के 10 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिली.
कुछ मतदान केंद्रों, बूथ नंबर 37 बनगांव में मतदाताओं के इंतजार में मतदान कर्मी प्रतीक्षा करते देखे गये. वहीं मतदान केंद्र संख्या 62 बनगांव में भी मतदाता काफी विलंब से मतदान केंद्र पर पहुंचे. कई मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया. जिसके तहत आसानी पूर्वक कम पढ़े-लिखे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें