15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिटपुट घटना को छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान

श्रुतिकांत सहरसा सिटी : 19 पंचायत के त्रिस्तरीय प्रचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में 19 मुखिया पद के लिए 250 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 95 प्रत्याशियों, पंचायत समिति के 25 पदों के लिए 165 उम्मीदवारों, 249 वार्ड सदस्य सीट के लिए 656 उम्मीदवार, पंच पद के लिए 306 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रखंड क्षेत्र […]

श्रुतिकांत
सहरसा सिटी : 19 पंचायत के त्रिस्तरीय प्रचायत प्रतिनिधियों के चुनाव में 19 मुखिया पद के लिए 250 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 95 प्रत्याशियों, पंचायत समिति के 25 पदों के लिए 165 उम्मीदवारों, 249 वार्ड सदस्य सीट के लिए 656 उम्मीदवार, पंच पद के लिए 306 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रखंड क्षेत्र के हजारों जनता ने वोट पर चोट कर बंद कर दिया है. जिसमें सरपंच पद की एक सीट, पंचायत समिति के एक पद, वार्ड सदस्य की 46 सीटों, पंच पद के लिए 147 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. मतदान शुरू होते ही प्रत्याशी व उसके समर्थक बूथ के इर्द – गिर्द खड़े रह लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे रहे.
वहीं मतदान समाप्ति के बाद लोग आपस में हार -जीत की गणना करते रहे. मतदान शुरू होते ही जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार, वरीय उपसमाहर्ता जर्नादन कुमार, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार लगातार केंद्रो का जायजा लेते रहे.
हुजूर मुखिया प्रत्याशी नय जाय छैय : डीएम को अपने सामने देख मध्य विधालय कुम्हरा में मतदान के लिए पंक्तिबद्ध कुछ महिला ने डीएम से शिकायत करते कहा कि एक प्रत्याशी बू्थ पर रह कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को कह रही है. शिकायत सुनते ही डीएम जब पंक्तिबद्व महिला के पीछे गये तो मामला सही निकला. डीएम ने प्रत्याशी मुमताज बेगम को अविलंब बूथ से हटने का निर्देश देते कहा कि यदि दोबारा बूथ पर नजर आयी तो गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मतदाताओं ने कहा कि मतदान शुरू होते ही प्रत्याशी लोगों को अपने पक्ष में मतदान के लिये दबाब डाल रही थी.
काश पहले आते डीएम : मध्य विधालस कुम्हरा में लंबी लाइन देख डीएम को शक हुआ. डीएम ने पंक्ति में खड़े महिला व पुरूष मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान दर्जनों मतदाताओं के पास पहचान पत्र नही था.
वह केवल पुर्जा लेकर लाइन में वोट गिराने खड़े थे. डीएम के निर्देश पर दर्जनों लोगों को लाइन से हटने व बगैर पहचान पत्र के बूथ पर नहीं आने अन्यथा सख्त कार्रवाई की बात कही. डीएम की कार्रवाई देख लोगों ने कहा कि काश डीएम पहले आते तो दर्जनों वोट गिरने से बच जाता. लोगों ने दबी जुबान से कहा कि कुछ प्रत्याशी के पक्ष में नाबालिगों ने भी मतदान किया. डीएम को देख सुरक्षा में लगे जवान हरकत में आकर लोगों को पंक्तिबद्व करने में लग गये. जिसपर डीएम ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें