Advertisement
1607 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में कैद
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान को लेकर दिन भर मतदान केंद्रों पर हलचल रहा. प्रखंड क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. सिमराही : चौथे चरण के तहत राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के मतदान का कार्य शुक्रवार को शांतिपूर्ण व भयमुक्त […]
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान को लेकर दिन भर मतदान केंद्रों पर हलचल रहा. प्रखंड क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ.
सिमराही : चौथे चरण के तहत राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के मतदान का कार्य शुक्रवार को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में प्रशासन द्वारा संपन्न करा लिया गया. मतदान को लेकर दिन भर मतदान केंद्रों पर काफी हलचल का माहौल बना रहा. मतदान कार्य को लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मतदान के उपरांत प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मतदान के दौरान जिले के तमाम आलाधिकारी सभी बूथों का जायजा लेते रहे.
18 पंचायतों में हुअा चुनाव
प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 1607 प्रत्याशी मैदान में हैं, जहां मतदाताओं ने उक्त सभी पदों के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के किस्मत को बैलेट बॉक्स में कैद कर दिया है. मतदान के दौरान प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा रास्ते में मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में अपरोक्ष रूप से रिझाने का भी कार्य जारी था. वहीं मतदाता बिना झिझक सभी समर्थकों को उनके पक्ष में ही वोट करने का इशारा भी कर रहे थे.
कुछ बूथों पर मतदान कर्मियों की रही मनमरजी: प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग संपन्न करा लिया गया. वहीं कुछेक मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी व पोलिंग पदाधिकारी के मनमरजी किये जाने की भी सूचना है.
मतदान कर्मियों की मनमरजी के कारण कुछ बूथों पर प्रत्याशियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति भी देखी गयी, लेकिन प्रशासन ने तत्परता दिखा कर स्थिति का संभाल लिया. मालूम हो कि 18 पंचायतों से मुखिया के 183, सरपंच के 115, पंचायत समिति सदस्य के 200, वार्ड सदस्य के 780 तथा वार्ड पंच के 306 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनका किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement