मिली राहत. किसान हुए खुश, वज्रपात से मवेशी की मौत
Advertisement
आंधी-बारिश में दो घर गिरे
मिली राहत. किसान हुए खुश, वज्रपात से मवेशी की मौत मंगलवार की देर रात तेज आंधी व बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं सत्तरकटैया प्रखंड के भेलवा गांव में वहीं दो लोगों का घर गिर गया हैं. जबकि कहरा में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गयी है. सत्तरकटैया : मंगलवार […]
मंगलवार की देर रात तेज आंधी व बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं सत्तरकटैया प्रखंड के भेलवा गांव में वहीं दो लोगों का घर गिर गया हैं. जबकि कहरा में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गयी है.
सत्तरकटैया : मंगलवार देर रात आंधी व बारिश से भेलवा गांव के सीताराम यादव व जगदीश यादव का घर बीती रात गिर गया है. सीताराम यादव का घर ईट की दीवार के उपर चदरा का छत बनाया हुआ था. जो तेज आंधी के कारण गिर कर चकनाचूर हो गया है. वहीं जगदीश यादव का घर दीवार सहित गिर गया है. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
इधर कहरा प्रतिनिधि के अनुसार, कहरा प्रखंड में बीती रात आयी तेज हवा के साथ बारिश के दौरान हुए वज्रपात में रजौरा गांव के बैजनाथ कामत के दुधारू भैंस की मौत हो गयी. वहीं प्रखंड के अन्य क्षेत्र के फूस एवं कच्चे घरों को आंधी क्षतिग्रस्त कर गया. आम, लीची सहित अन्य पेड़ों में लगे मंजर सहित टहनियों को नुकसान पहुंचा. हालांकि इस दौरान किसी तरह के विशेष जानमाल की क्षति पहुंचने की सूचना नहीं है.
वर्षा से खुशहाली, माछ, मखान को हुआ फायदा
महिषी. पिछले एक माह से अप्रत्याशित कड़ी धूप की तपिश से परेशान जनजीवन को बीती रात हुई मूसलाधार वर्षा से सकून मिला. उच्चतर तापमान व अनवरत तेज पछिया हवा के कारण क्षेत्र के कोसी, कमला बलान, धर्ममूला सहित नदी नालों व जलाशयों के जल स्तर में काफी गिरावट आने से माछ, मखाना, गरमा धान, सिंहार सहित जल जनित पैदावार पर संकट मंडराने लगा था. पंपसेट से पटवन कर फसलों को बचाने में कृषकों को भारी मशक्कत की स्थिति बनी थी.
इसके अलावा उपरी भू भागों में देशी मक्का, मूंग सहित वैशाखी सब्जियों के उत्पादकों को भी वर्षा होने व जमीन में नमी आने से राहत मिली है. वर्षा जल के अभाव में आम, लीची, कटहल में लगे कीटों से परेशान किसानों को भी वर्षा से लाभ हुआ है व शेष बचे फलों का उत्पादन पर अनुकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. जलस्तर में गिरावट में खेतों में नमी के अभाव के कारण पशुपालकों को चारा की समस्या बनी हुई थी. पशुपालन में भूसा, खल्ली पर आर्थिक लागत होने से दूग्ध उत्पादन की समस्या भी गंभीर बनी थी. वर्षा से सभी जगह चारा की संभावना से दुग्ध उत्पादकों सहित पशुपालकों में हर्ष का माहौल है.
बारिश से किसान खुशहाल
सत्तरकटैया. प्रखंड में बुधवार को हुई तेज बारिश से किसान खुशहाल हो गये हैं. तेज धूप के कारण किसानों की मूंग की फसल सुख रही थी. वहीं खेत में नमी के कारण अधिकांश खेतों में फसल की बुआई नहीं हो पायी थी. लेकिन बारिश के कारण मूंग, मक्का व आम के फसलों को काफी लाभ मिला है. बारिश के कारण गरमी का असर भी कम हो गया है. जिसके कारण लोगों को भी राहत मिली है.
सिमरी नगर. अनुमंडल अंतर्गत तीनों प्रखंड मे मंगलवार मध्य रात्रि आयी तेज आंधी के साथ बारिश में कई जगह बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं इस आंधी ने आम और मकई के फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है.
बिजली गुल
मंगलवार मध्य रात्रि आंधी व बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया. आंधी की वजह से सिमरी, सलखुआ और बनमा इटहरी प्रखंड में बिजली गुल हो गयी, जो बुधवार सुबह दस बजे के बाद आनी शुरू हुई. वहीं बिजली गुल होने की वजह से बुधवार सुबह पानी की किल्लत और गरमी से परेशान दिखे.
फसलों को नुकसान
आंधी व बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा परेशान आम से जुड़े किसान हैं. मंगलवार रात आयी आंधी ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. सिमरी, सलखुआ, बनमा के विभिन्न आम बगानों में बुधवार सुबह कच्चे आम बिखरे हुए दिखे. वहीं सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध वृंदावन में भी आम काफी टूट गये. इधर, इस आंधी ने मकई की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है और जिस वजह से किसानो के चेहरे पर हल्की उदासी देखी जा रही है. हालांकि आंधी को नुकसान का कारण समझा जा रहा है. जबकि बारिश ने किसानों को राहत दी है.
लवली-लवली मौसम
पिछले कई दिनों से तेज धूप व गर्म हवाओं ने जहां लोगों को झुलसा दिया, वहीं मंगलवार रात तेज हवा के झोकों के बाद गरज चमक के साथ बरसे बादलों ने भीषण गरमी से राहत प्रदान की. रात को धूल भरी आंधी के बाद बारिश की बौछारों ने मौसम को सुहाना बना दिया. देर रात तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होती रही,
जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं बुधवार दिन भर भी रात में आये आंधी व बारिश की वजह से मौसम शानदार बन रहा और लोग इस लवली मौसम का आनंद उठाते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement