सहरसा सिटी : मधेपुरा जिले के मिठाई निवासी धनंजय यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई बीएमपी जवान लालू यादव की हत्या का आरोप उसकी पत्नी, सास, ससुर सहित अन्य पर मामला दर्ज करवाया है. एसपी को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 29 जनवरी को मेरा भाई अपने पदस्थापित जगह बेगुसराय में सरकारी आर्म्स व कारतूस जमा कर घर के लिए विदा हुआ. जो पटुआहा तक पहुंचा. उसका अपनी पत्नी भारती देवी, सास रानी देवी, साला ओमप्रकाश यादव, ममिया ससुर संजय यादव से अनबन चल रहा था. ये लोग मेरे भाई को दुनिया से उठाने की धमकी देता था.
Advertisement
प्त्नी, ससुर, सास व अन्य पर बीएमपी जवान की हत्या का आरोप
सहरसा सिटी : मधेपुरा जिले के मिठाई निवासी धनंजय यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई बीएमपी जवान लालू यादव की हत्या का आरोप उसकी पत्नी, सास, ससुर सहित अन्य पर मामला दर्ज करवाया है. एसपी को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 29 जनवरी को मेरा भाई अपने पदस्थापित जगह […]
जांच के लिए होटल अमन पहुंची फारेंसिक टीम
मधुबनी के व्यवसायी का शव मिलने का मामला
मामला स्टेशन रोड स्थित होटल अमन के एक कमरे से मधुबनी निवासी दीपक के शव बरामदगी का
मृतक के भाई के बयान सदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
प्राथमिकी में एक होमियोपैथिक चिकित्सक व उनकी बेटी सहित बड़े भाई को बनाया आरोपी
होटल मालिक व कर्मचारियों की मिलीभगत से साजिश के तहत दीपक की हत्या का आरोप
खगड़िया : स्टेशन रोड स्थित होटल अमन के कमरा नंबर 305 से युवक की शव बरामदगी मामले में सदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के बड़े भाई रितेश कुमार के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. इधर, पूरी घटना की जांच पटना से फारेंसिक टीम को बुलाया गया है,
जो वैज्ञानिक तरीके से घटना की तह में जाकर छानबीन करेगी. मंगलवार की शाम चार सदस्यीय फारेंसिक टीम ने होटल अमन में पहुंच कर मुआयना किया. टीम में शामिल एक इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. उन्होंने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इधर, पूरे मामले में होटल अमन प्रबंधन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
प्यार के चक्कर में गयी युवक की जान!: मृतक के बड़े भाई ने सदर थाना पुलिस को दिये बयान में कहा है कि दीपक का खगड़िया के एक होमियापैथिक चिकित्सक की बेटी से पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह दीपक को खगड़िया बुला कर चोरी छिपे मिला करती थी. इस बीच लड़की के पिता को पता चला तो उसकी शादी मुजफ्फरपुर में तय कर दी गयी. अगले चार मई को शादी होने वाली थी.
शादी तय होने के बाद भी होती रही बातचीत: दोनों प्यार में इतने पागल थे कि लड़की की शादी तय होने के बाद बातचीत जारी रही. इस बीच बीते आठ अप्रैल को प्रेमी दीपक कुमार मधुबनी से खगड़िया आया हुआ था. यहां आकर वह होटल अमन में कमरा लेकर ठहरा हुआ था. इस बीच दोनों के बीच बातचीत व मुलाकात की भी बात सामने आ रही है. परिजनों ने लड़की का मोबाइल नंबर पुलिस को बताया है, जिसके आधार पर पूरी घटना की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है. बीते 22 अप्रैल को भी लड़की व दीपक के बीच रात के 11 बजे से एक बजे तक लगातार बातचीत हुई है.
इसके बाद से दीपक का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि कहीं 23 अप्रैल को दीपक को मौत के घाट तो नहीं उतार दिया गया. हालांकि पूरे मामले का खुलासा पुलिस अनुसंधान में होगा लेकिन चर्चा का बाजार गरम है.
शव के चेहरे पर बंधा था गमछा: कमरे का दरवाजा तोड़ कर जब शव को बाहर निकलवाया गया तो मृतक के चेहरे पर गमछा लपेटा हुआ था.
मृतक के बड़े भाई के बयान के अनुसार दीपक के साथ मारपीट करने के बाद केमिकल का उपयोग कर उसे मौत के घाट उतार कर फांसी पर लटका कर इसे आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया है. उन्होंने पूरी घटना में होटल प्रबंधन की मिलीभगत से प्रेमिका के पिता सहित परिजनों द्वारा अपने भाई दीपक कुमार की हत्या की आशंका जताते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि बीते 24 अप्रैल को शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल अमन के एक कमरे से मधुबनी किशोरी लाल चौक निवासी भोला गुप्ता के 30 वर्षीय पुत्र का पंखे से लटकता शव बरामद किया गया था. सूचना पाकर खगड़िया पहुंचे परिजनों ने दीपक की मौत को हत्या बताते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से फारेंसिक टीम खगड़िया पहुंच कर वैज्ञानिक तरीके से छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement