सहरसा सिटी : सोमवार की देर शाम शहर के तिवारी टोला के पास अज्ञात अपराधियों ने सहरसा बस्ती निवासी मछली व्यवसायी मो मुस्ताक खान के पुत्र 25 वर्षीय मो हयात को गोली मार दी. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. युवक को तिवारी टोला चौक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी है.
गोली युवक के दायी बांह में लगी है. जख्मी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक परबहनोई के साथ घर से निकलकर तिवारी टोला किसी काम से हटियागाछी गया था. वापसी के दौरान दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक रोक गोली मार दी. जख्मी के बयान पर मो इमरान, अस्तकीर प महबूब सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. ज्ञात हो कि अपराधी गोली चला मधेपुरा के तरफ भागने में कामयाब रहा. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इनलोगों में पूर्व से किसी बात को लेकर रंजिश थी.