हादसा. दूल्हा व दुल्हन को भी आयी चोटें
Advertisement
बरात गाड़ी पलटी एक दर्जन घायल
हादसा. दूल्हा व दुल्हन को भी आयी चोटें अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह बरातियों से भरी सवारी गाड़ी पलट गयी. जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. सिमरी नगर : बाराती गाड़ी पलटने की घटना के बाद से शादी की खुशी मायूसी […]
अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह बरातियों से भरी सवारी गाड़ी पलट गयी. जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.
सिमरी नगर : बाराती गाड़ी पलटने की घटना के बाद से शादी की खुशी मायूसी में बदल गयी है. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं होने के लिए परिजन ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं.
सोमवार रात हुई थी शादी, वर-वधू भी घायल: मंगलवार सुबह लगभग ग्यारह बजे सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग पर भोरहा के निकट हुए हादसे में गाड़ी में बैठे वर-वधु भी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बराती सोमवार रात तटबंध के अंदर भमरी गांव में हुई शादी से लौट कर धमसैन जा रही थी. इसी दौरान सवारी गाड़ी (बीआर 19 बी 4796) का पिछला चक्का अचानक से फट गया और गाड़ी असंतुलित हो सड़क के बगल में स्थित खेत में पलट गयी.
वहीं घटना में घायल नागो राम ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकले. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी को गाड़ी से निकाला गया. घायल नागो राम ने बताया कि गाड़ी पलटने से दूल्हा देव चन्द्र राम, दुल्हन खुश्बु कुमारी सहित बाराती भोलट राम, शिबु राम, दिलीप राम, लवकुश राम, उमेश राम, मिथुन राम, हरदेव राम, मोहन राम सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये. इधर, घटना के बाद बख्तियारपुर थाना के एसआई अनिल कुमार न दल-बल के साथ पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना कर सारे मामले की तहकीकात की और घायलों को अस्पताल भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement