सिमरी नगर : ससमय गैस नहीं मिलने से आक्रोशित सिमरी बख्तियारपुर के मालगोदाम रोड स्थित शहीद राजनंदन भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने मंगलवार की सुबह एजेंसी कार्यालय पर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का गुस्सा देख एजेंसी के कर्मचारी भी ऑफिस छोड़ भाग खड़े हुए. उपभोक्ता का आरोप था कि पिछले कई दिनों से गैस नहीं मिलने से परेशान हैं.
इस भीषण गरमी में रोज कल आने को कह कर लौटा दिया जाता है. गैस नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस एजेंसी वाले अपनी मनमानी से कार्य करते हैं और लोकल प्रशासन द्वारा इस पर नकेल नहीं कसने की वजह से हम परेशान रहते हैं.
लगाये मुरदाबाद के नारे: रसीद नहीं काटने और गैस नहीं देने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार की सुबह गैस एजेंसी में जमकर हंगामा किया और एजेंसी के खिलाफ मुरदाबाद के नारे लगाते हुए बताया कि जबसे यह एजेंसी खुली है, तब से हम लोगों को कभी भी नियमानुसार ससमय गैस की आपूर्ति नहीं की गयी है. बल्कि, बिचौलियों से सांठ-गांठ कर गैस की कालाबाजारी की जाती रही है और हम लोगों को गैस प्राप्ति के लिए कई दिनों तक कार्यालय के बाबुओं के सामने हाथ जोड़ना पड़ता है. उपभोक्ताओं ने बताया कि इस गैस एजेंसी की कई बार हमने उच्चस्थ अधिकारियों से शिकायत भी की. लेकिन, आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
भाई, मैनेज है सब..
सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत मालगोदाम रोड स्थित शहीद राजनंदन भारत गैस एजेंसी हमेशा से अपनी सेवाओं के लिए कम और उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए ज्यादा चर्चित रही है. पिछले साल इस गैस एजेंसी में कई बार उपभोक्ताओं ने इसकी खराब सेवा और गैस नहीं मिलने के कारण हंगामा किया.
वहीं एक बार इस गैस एजेंसी मे जबरदस्त तोड़फोड़ भी हुई. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने गैस एजेंसी को सील कर दिया. हालांकि, बाद में आश्चर्यजनक रूप से इसी विवादित एजेंसी को फिर से गैस वितरण की जिम्मेवारी दे दी गयी. वहीं मंगलवार को जब हंगामे की खबर उठाने मीडिया गैस एजेंसी पहुंची तो आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि भाई फोटो खींच कर कुछ नहीं होगा, मैनेज है सब.