सहरसा सदर : शुक्रवार को सहरसा स्टेशन से तीन अवैध वेंडर को आरपीएफ ने पकड़ा. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के उक्त तीनों वेंडर ट्रेन व स्टेशन पर वेंडिंग करते पकड़े गये. रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों वेंडर को खगड़िया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि रेल परिसर को अपराध मुक्त बनाये रखने के लिए बिना लाइसेंस के वेंडिंग करते पकड़े जाने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा हर ट्रेन व हर स्टेशन पर यह अभियान जारी रहेगा.