27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पर्शाघात से बच्चा घायल, दर्जनों बचे

सतरकटैया : विभागीय लापरवाही के कारण शनिवार को करंट लगने से एक बच्चा घायल हो गया. वहीं कई की जान बच गयी. मिली जानकारी के अनुसार सतर गांव निवासी मिथिलेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अपने मवेशी के साथ मेघा बाध में भैंस चराने गया था. जहां भरना फीडर का पुराना ग्यारह हजार का हाइ […]

सतरकटैया : विभागीय लापरवाही के कारण शनिवार को करंट लगने से एक बच्चा घायल हो गया. वहीं कई की जान बच गयी. मिली जानकारी के अनुसार सतर गांव निवासी मिथिलेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अपने मवेशी के साथ मेघा बाध में भैंस चराने गया था. जहां भरना फीडर का पुराना ग्यारह हजार का हाइ टेंशन तार महज छह फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था. नया तार बिछाने के कारण पुराने तार में लाईन नहीं दिया जाता था.

विभागीय कर्मियों की उदासीनता के कारण उस समय पुराने तार में ही सप्लाई दे दी गयी. मवेशी चरा रहा बच्चा उसकी चपेट में आ गया. इस घटना को देख कर अन्य बच्चों ने शोर मचाया गया और किसी तरह बच्चे की जान को बचाया, लेकिन तब तक उसका आधा शरीर जल कर गया. परिजनों ने उसे पंचगछिया पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बच्चे के बांये पैर के अंगूठे को काटना पड़ा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में दर्जन भर बच्चे की जान बच गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजद प्रखंड अध्यक्ष सुकूमार यादव, विजय कुमार, विपिन कुमार, ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य ने पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दी और लापरवाह कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़ित को दो लाख का मुआवजा देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें