सहरसा मुख्यालय : कोसी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की जिला इकाई द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. वरीय जिला उपाध्यक्ष मो नईमुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारत संविधान तैयार कर देश में समाजिक स्वतंत्रता की नींव रखी थी. वे एक धर्म, एक जाति,
एक भाषा व एक अधिकार के पक्षधर थे. पूर्व विधान पार्षद इसराईल राईन ने कहा कि डॉ आंबेडकर के प्रयासों से ही भारत विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश के रूप में स्थापित हो सका. उनको आत्मसात कर ही समाज में समरसता कायम रह सकता है. जयंती समारोह में प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, डॉ मोइजुद्दीन, नरेश चंद्र अकेला, प्रशांत यादव, किरण वर्मा, बद्री यादव, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, जिला सचिव बैजनाथ झा, अब्दुल रहीम राईन, भरत झा, ग्यासउद्दीन खां, अजय कुशवाहा, डॉ फिरोज, अशोक सिंह, अवधेश सिंह व अन्य शामिल थे.