सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा गांव वार्ड नंबर 40 की घटना
Advertisement
बीड़ी की चिनगारी से तीन एकड़ गेहूं की फसल हुई राख
सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा गांव वार्ड नंबर 40 की घटना ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू सहरसा नगर : सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा छोटी मस्जिद के पश्चिम गेहूं के खेत में शनिवार को अचानक आग लग जाने से लगभग तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. […]
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
सहरसा नगर : सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा छोटी मस्जिद के पश्चिम गेहूं के खेत में शनिवार को अचानक आग लग जाने से लगभग तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी में स्थानीय आधा दर्जन किसानों को व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है. लोगों ने बताया कि फसल काटने के लिए पहुंचे कुछ मजदूरों ने असावधानी बरतते जलती हुई बीड़ी खेत में फेंक दी थी. जो कुछ ही समय के बाद हवा के साथ सुलग कर पूरे खेत को अपने लपट में समेट ली.
आपसी मदद से किया काबू
स्थानीय वार्ड नंबर 40 के वार्ड पार्षद मो मुस्तकीम ने बताया कि किसान मो मुस्ताक आलम, मो अफरोज, मो अनवर सहित अन्य लोगों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. फसल काटने के बजाय जल गयी है. उन्होंने बताया कि आग की लपट को देख दूर दूर से लोग पहुंचने लगे. जिसके बाद बालू व मिट्टी डाल कर लोगों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि अग्निशामक विभाग को मदद के लिए सूचना भी दी गयी लेकिन मदद नहीं मिल सकी.
मुआवजा देने की मांग
वार्ड पार्षद मुस्तकीम ने कहा कि अंचल प्रशासन के अधिकारी को क्षति की सूचना दे दी गयी है. उनलोगों के द्वारा क्षति का आकलन किया जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
इन दिनों सुबह होते ही पछिया हवा पूरे रौ में बढ़ने लगती है. हवा के झौंके में लोगों द्वारा की गयी असावधानी दुर्घटना का कारण बन रही है. लोगों को हमेशा खाना बनाने के बाद चुल्हे में आग नहीं छोड़नी चाहिए. आग से बचाव के लिए चुल्हे में पानी डाल देना चाहिए. इसके अलावा सिगरेट, बीड़ी व माचीस की तिल्ली को जलते हुए नहीं फेंकना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement