फेसबुक के द्वारा गली- मोहल्लों तक की शिकायतों से पुलिस हो रही रू-ब-रू
शिकायतकर्ताओं को मिल रहा बेहतर रिस्पांस
सहरसा. सहरसा पुलिस के द्वारा शुरू किये गये फेसबुक पेज पर रोजाना जिले के सैकड़ों लोग एक से बढ़कर एक कमेंट दे रहे है. जिसमें कुछ लोगों ने शराबखोरी व उसके बिक्री को लेकर भी ऐतराज जताया है. फेसबुक पर असलम रेहान ने पुलिस को कमेंट पास किया है कि सहरसा बस्ती के वार्ड नंबर 31 में अवैध शराबखाना काफी दिनों से चल रहा है. रेहान ने लिखा है कि शराब के अड्डे की वजह से रोजाना मारपीट होती है. समाज में इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है. एसपी सुनील नायक से कार्रवाई की मांग की गयी है. विक्की कुमार पोस्ट करते है कि शहर के बंगाली बाजार में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है. इस वजह से परेशानी होती है. सभ्य समाज के लोग शाम के बाद इस रास्ते का प्रयोग नहीं करते है. शराबियों को होटल संचालकों द्वारा शह दिया जाता है. रॉकी सिंह व अभिषेक मिश्र पोस्ट करते है कि शहर के गंगजला मोहल्ले में चौक -चौराहों पर दिन के समय भी बीयर खुलेआम पिया जाता है. सिमरी बख्तियारपुर के खान मोहम्मद अब्दुला कहते है कि स्थानीय डीएसपी साहब के आवास के बगल में एक शराब की दुकान चल रही है, बगल में मंदिर भी है, लोगों इससे परेशानी होती है. इन शिकायतों का जबाव देते हुए एसपी ने फेसबुक पर शिकायत करने वालों से अपनी बात और स्पष्ट कहने को कहा. साथ ही सभी को त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.