31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी नामांकन वैध पाये गये

सभी नामांकन वैध पाये गये नवहट्टा. 18 मई को सातवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की संवीक्षा सम्पन्न हो गयी. संवीक्षा में सभी नामांकन वैध पाये गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दमोहन पासवान ने बताया कि प्रखंड के चौदहों पंचायत के मुखिया, समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य व वार्ड […]

सभी नामांकन वैध पाये गये नवहट्टा. 18 मई को सातवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की संवीक्षा सम्पन्न हो गयी. संवीक्षा में सभी नामांकन वैध पाये गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दमोहन पासवान ने बताया कि प्रखंड के चौदहों पंचायत के मुखिया, समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के 457 पद के लिए 1307 आवेदन प्राप्त हुए जो सभी नमांकन वैद्य पाये गये. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चन्दमोहन पासवान ने बताया कि मुखिया के चौदह पद के लिए 101 महिला व 91 पुरुष ने सरपंच के चौदह पद के लिए 32 महिला व 46 पुरुष, पंचायत समिति के 21 पद के लिए 88 महिला व 77 पुरुष, वार्ड सदस्य के 204 पद के लिए 319 महिला व 299 पुरुष, सरपंच के पंच के लिए 204 पद के लिए 192 महिला व 132 पुरुष ने नामांकन किया. इन सभी 457 पद के लिए 1307 आवेदन प्राप्त हुए. कुछ आवेदन में त्रुटियां पायी गयी. जिसमें उम्मीदवार को बुलाकर सुधार करवा लिया गया कुल मिलाकर सभी प्रत्याशी का नामांकन वैद्य पाया गया. इस मौके पर सीओ सफी अख्तर, बीइओ राजेन्द्र पांडे, बीएमओ अभिषेक कुमार, सीके सिंह, शिव कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, रामभजन पासवान सहित अन्य मौजूद थे.————–आरक्षण के कारण, कोई इधर लड़ा कोई उधर नवहट्टा. पंचाय चुनाव के कई वर्तमान मुखिय, जिप सदस्य व पंचायत समिति सदस्य सीट आरक्षित हो जाने के कारण सीर बदलकर चुनाव मैदान में है. जिप सदस्य अशोक पासवान पंचायत समिति से नवहट्टा पश्चिमी से नामांकन किया तो उनकी पत्नी नवहट्टा पश्चिमी की मुखिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव इस्तियाक खान अपने छोटे भाई मंसूर की पत्नी रोजी खान को जिप क्षेत्र संख्या एक स तो निवर्तमान प्रमुख आभा सिंह नवहट्टा पूर्वी के मुखिया तो उपप्रमुख नीलम देवी मुरादपुर के मुखिया जिप सदस्य हिरेन्द्र कुमार मिश्रा खडका तेलवा के मुखिया तो बीस सुत्री अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह खडका तेलवा के मुखिया रिंकू देवी के पति सुनील कुमार सिंह मुखिया पद स नवहट्टा पूर्वी के पूर्व मुखिया सतिश कुमार सिंह की पत्नी सरीता देवी एव नवहट्ठा पूर्वी के मुखिया पद से बने जदयू के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया की पत्नी गीता देवी शाहपुर पंचयत के मुखिया, सत्तोर के मुखिया राजेन्द्र यादव ने अपनी पत्नी तो चन्द्रायण के मुखिया मुन्ना यादव की मां तो डरहार के मुखिया अब्दुल रहीम राइन की पत्नी जुबेदा डरहार के मुखिया तो हारी के मुखिया गणेश कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी सीमा देवी तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेन्द्र प्रताप बब्बु ने अपनी पत्नी सरोज प्रताप सिंह को नवहट्टा पूर्वी के मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. ——————50 पर धारा 107सहरसा शहर. पंचायत चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 50 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है. जानकारी देते हुए प्रभारी सदर थानाध्यक्ष हीरा लाल प्रसाद ने बताया कि सदर एसडीओ के पास कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया है.—————-पुरीख ने गोड्डा को हराया सोनवर्षाराज. रघुनाथपुर पंचायत स्थित संथाली गांव के ब्रह्म स्थान मैदान में बीते एक अप्रैल से प्रांरभ हुए जिला स्तरीय राज मेमोरियल फूटवॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मां शांति क्लब पुरिख सहरसा तथा हेंब्रम क्लब गोड्डा, झारखंड के बीच खेला गया. जिसमें पूरीख की टीम ने गोडडा की टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ब्रह्म आजाद क्लब के सहयेाग से आयोजित सात दिवसीय टुर्नामेंट में मां शांति क्लब पुरिख सहरसा सागर स्टार क्लब, मूरलीगंज, ब्रह्म आजाद स्पोर्टिंग क्लब रघुनाथपुर, मां काली क्लब पूर्णियां, हम्ब्रम क्लब गोडडा, झारखंड प्रधान क्लब, सहरसा तथा स्टार कल्ब तीनटंगा, पूर्णिया की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच खेल रहे पूरीख टीम के कप्तान अरूण मूर्म तथा गोडडा टीम के कप्तान रोबेन हेम्ब्रम थे. रेफरी की भूमिका श्रवण कुमार टुडू द्वारा निभाई गयी. जबकि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में सदानंद किस्कू, अरबिंद कुमार हेम्ब्रम, माणिक चन्द मूर्म समेत समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा. मौके पर पंचायत के निवर्तमान मुखिया अफरोज आलम, लक्ष्मीकांत मंडल आदि उपस्थित थे.फोटो- खेल 17- मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें