36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर शाम खुली छह दुकानें

शराबबंदी के पहले दिन देर शाम तक दुकानें खुलीं. सहरसा में खुलनेवाली 12 दुकानों के लिए प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पायी है. प्रत्येक दुकान पर सात कर्मियों के अलावा चार गृहरक्षकों की तैनाती की गयी है. सहरसा मुख्यालय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद पहली अप्रैल से नई उत्पाद […]

शराबबंदी के पहले दिन देर शाम तक दुकानें खुलीं. सहरसा में खुलनेवाली 12 दुकानों के लिए प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पायी है. प्रत्येक दुकान पर सात कर्मियों के अलावा चार गृहरक्षकों की तैनाती की गयी है.
सहरसा मुख्यालय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद पहली अप्रैल से नई उत्पाद नीति लागू हो गयी. सहरसा शहर में कुल 12 दुकानें खुलनी है. लेकिन लंबी प्रक्रिया होने के कारण पहले दिन शुक्रवार की देर शाम तक छह दुकानें ही खुल पायी. बिहार स्टेट बिबरेजेज कॉरपोरेशन के जिला प्रबंधक रमेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि सरकार के निर्णय के तहत 15 अप्रैल तक सभी 12 दुकानें शुरू हो जायेगी.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में शिवपुरी वार्ड नंबर 14, बायपास मेन रोड में दुकान नंबर एक व दो, संतनगर वार्ड नंबर 15 में दुकान नंबर तीन व चार, वार्ड नंबर 24 सुलिंदाबाद रोड स्थित विनीत पेटोल पंप के पास दुकान नंबर सात एवं सुलिंदाबाद रोड में खिरयाही मुहल्ले के पास दुकान नंबर नौ शुरू हो रहा है.
कंप्यूटर से निकलेगा बिल
जिला प्रबंधक के अनुसार प्रत्येक दुकान पर एक मैनेजर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन डिलीवरी ब्वॉयज, दो नाईट गार्ड की नियुक्त होंगे. उन्होंने बताया कि 12 में से तीन दुकानों के प्रभारी विभिन्न विभागों से रिटायर्ड प्रबंधक है. जबकि नौ दुकानों के प्रभारी आउटसोर्सिंग एजेंसी बेल्ट्रॉन के माध्यम से की गई है. ये सभी कर्मी बिबरेज के होंगे. जिनका भुगतान भी बिबरेज को ही करना है. इसके अलावे प्रत्येक दुकान पर चार गृह रक्षकों की तैनाती होगी.
प्रबंधक के अनुसार प्रत्येक दुकान पर कंप्यूटर सेट उपलब्ध होगा. जिससे प्रत्येक बिक्री पर बिल प्रिंट कर ग्राहक को दिया जाएगा. बेबरेज मैनेजर ने बताया कि नई शराब नीति के तहत शराब की सभी दुकानों पर जिला प्रशासन का पूरा नियंत्रण होगा. दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे में सारी गतिविधियां कैद होती रहेंगी.
15 से शेष दुकानें खुलेंगी
शहर के चयनित 12 में से पहले दिन छह दुकानों के खुलने के बाद 15 अप्रैल से शेष अन्य छह दुकानें भी खुल जाएगी. जिसमें वार्ड नंबर 33 के डुमरैल स्थित डॉली पेट्रोल पंप के पास दुकान नंबर पांच व छह, वार्ड नंबर 24 के सुलिंदाबाद रोड स्थित विनीत पेट्रोल पंप के पास दुकान नंबर आठ, सुलिंदाबाद रोड स्थित खिरयाही मुहल्ले के पास दुकान नंबर दस, वार्ड नंबर सात स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी के कब्रगाह रोड में दुकान नंबर 11 व 12 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें