Advertisement
दूसरों को रोजगार देने वाले खुद करते हैं रोजगार की तलाश
सत्तरकटैया : मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगुवानपुर में सोमवार को उन्नत भारत अभियान के तहत धान उत्पादन की वैज्ञानिक व तकनीकी विषय पर किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन संयुक्त कृषि निदेशक डॉ संजीव चौधरी एवं प्राचार्य डॉ उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर सहरसा, […]
सत्तरकटैया : मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगुवानपुर में सोमवार को उन्नत भारत अभियान के तहत धान उत्पादन की वैज्ञानिक व तकनीकी विषय पर किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसका उद्घाटन संयुक्त कृषि निदेशक डॉ संजीव चौधरी एवं प्राचार्य डॉ उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर सहरसा, सुपौल व खगड़िया जिले से आये किसानों को संबोधित करते निदेशक ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तकनीकी से धान फसल की उत्पादन करें.
उन्होंने कहा कि भारत के किसान दूसरे देशों से बीज मंगा कर खेती करते हैं. जबकि हमारे यहां भी पर्याप्त साधन उपलब्ध है. निदेशक ने कहा कि अपने ही देश में बीज तैयार करने की जरूरत है. दूसरों को रोजगार देने की योग्यता रखने वाले किसान खुद रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं. किसानों को सरकार अब मार्केटिंग उपलब्ध कराने जा रही है.
प्राचार्य ने कहा प्राकृतिक आपदा के कारण यहां के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके लिए सरकार ने मुआवजा राशि का प्रावधान कर दिया है. किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement