36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी सारी चुनर रंग डाली रे होली आयी रे…

सहरसा नगर : कोसी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत व लोक नृत्यों से की गयी. स्वागत गान युवा गायिका कृतिका गौतम, पूजा चौहान, अदिती प्रकाश, प्राची, सुरभी, बबली, निरुपमा, प्राणुका मिश्रा के स्वर में हुआ. इस पर संस्था के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर कोसी की कला से दर्शकों को […]

सहरसा नगर : कोसी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत व लोक नृत्यों से की गयी. स्वागत गान युवा गायिका कृतिका गौतम, पूजा चौहान, अदिती प्रकाश, प्राची, सुरभी, बबली, निरुपमा, प्राणुका मिश्रा के स्वर में हुआ. इस पर संस्था के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर कोसी की कला से दर्शकों को रूबरू कराया. खुशी, सृष्टि, रिया, सृष्टि कुमारी, रश्मि, ब्यूटी, तनवी, शिल्पी, अनिका झा ने बेहतर प्रस्तृति दी.

इन छोटी बच्चियों के पांव की थिरकन और चेहरे का भाव देख लोग रोमांचित हो रहे थे. इसके अलावा संस्थान के कलाकारों ने डी एरिया में फगुआ नृत्य की विहंगम प्रस्तुति से माहौल को यादगार बना दिया. गाना के बोल मोरी सारी चुनर रंग डाली रे ऐसी मतवाली होली आयी रे…गीत की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी. रंग-बिरंगे पोशाकों में सजे कलाकारों ने आपसी तारतंम्य से महोत्सव को जानदार बना दिया. फगुहा नृत्य में अंशिका श्रेया, प्रीति मिश्रा, अदिती, अंजली, नमिता, स्नेहा राज, पल्लवी सिंह, नूतन, साक्षी, प्रज्ञा, प्राणुका ने अपनी नृत्य की कुशलता से लोगों का मन मोहा.

आगा ने दी प्रस्तुति : आकाशवाणी के गायक अमरेंद्र मिश्र आगा के स्वर में मुक्तेश्वर मुकेश लिखित साधना गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आगा के स्वर में साधना गीत सहित एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गयी. इसके अलावा बच्चों के नृत्य की भी सराहना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें