सिमरी बख्तियारपुर : डीपीओ ने प्रखंड के मध्य विद्यालय कनरिया के चार शिक्षक राकेश कुमार, उषा कुमारी, अरुण कुमार व अशोक कुमार द्वारा लाखों रुपये की सरकारी राशि गबन करने व अनुशासनहीनता के आरोप में प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ तथा दूसरे पत्र में बीइओ को पत्र देकर निलंबित कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. प्रेषित पत्र में कहा गया है कि उक्त चारों शिक्षकों की मिली भगत से विभिन्न मदों का 30 लाख रुपये का गबन किया गया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर डीइओ ने बीइओ को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया था. बीइओ की स्थलीय जांच में आरोप सही पाया गया था. जांच रिपोर्ट जिला को समर्पित भी कर दी गयी थी. जिला से आरोपित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, लेकिन चारों शिक्षकों ने स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दिया गया. अंत में शिक्षा विभाग ने शिक्षा सेवा संहिता के उल्लंघन के आरोप तथा सरकारी राशि की वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज कर निलंबित करने का आदेश दिया है.