सहरसा शहर : यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हड़ताल से जिले के 25 ग्रामीणों बैंकों में ताले लटके रहे तथा करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ. हड़ताल से ग्रामीण स्तर के कारोबारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. दो दिवसीय इस हड़ताल से ग्रामीण बैंको में 4 दिनों तक कार्य नहीं पायेगा. शनिवार को दूसरा शनिवार तथा रविवार के दिन अवकाश से बैंक अब सोमवार से खुले.
ग्रामीण बैंक कर्मी अपने 11 सूत्री मांगो के समर्थन में हड़ताल पर है. मुख्य मांगें ग्रामीण बैंक के निजीकरण निरस्त करने, ग्रामीण बैंकों में पेंशन योजना लागू करने, अन्य बैंकों की तरह अनुकंपा पर नियुक्ति करने, मित्रा कमेटी प्रावधान खत्म करने, दसवें वेतन समझौता लागू करने, ग्रामीण बैंकों का समझौता फोरम बनाने, दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने, आउट सोर्सिंग समाप्त करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.