36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालयों में उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

छह मई को होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से से अभ्यर्थियों का नामांकन शुरू हुआ. नामांकन में भीड़ बनी रही. लेकिन प्रशासन भी सजग रहा. सुरक्षा चाक-चौबंद रही. महिषी/सिमरी बख्तियारपुर : चौथे चरण में आगामी छह मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिये आज से अभ्यर्थियों का नामांकन शुरू […]

छह मई को होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से से अभ्यर्थियों का नामांकन शुरू हुआ. नामांकन में भीड़ बनी रही. लेकिन प्रशासन भी सजग रहा. सुरक्षा चाक-चौबंद रही.

महिषी/सिमरी बख्तियारपुर : चौथे चरण में आगामी छह मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिये आज से अभ्यर्थियों का नामांकन शुरू हुआ. नामांकन में भीड़ की संभावना को भांपकर व शांति व्यवस्था कायम रखने की मंशा से चार काउंटर की व्यवस्था की गई है. नामांकन के पहले दिन मुख्यालय महिषी उत्तरी पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान उपप्रमुख छेदी देवी, पूर्व मुखिया मनोज चौधरी की धर्म पत्नी प्रतिभा देवी सहित पुतुल देवी, मुन्नी देवी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा के कार्यालय वैश्म में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बीरगांव से मुखिया पद पर समरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व पंसस उदयचन्द्र साह व सरपंच पद पर सिकंदर यादव ने नामजदगी का परचा भरा. ग्राम पंचायत बघवा से मुखिया पद पर चिरंजीव चौधरी, सरपंच से कमल यादव व पंसस से उर्मिला देवी नामांकन पर्चा भर अपनी दावेदारी पेश की. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते बताया कि रविवार को छोड़ 17 मार्च तक दिन के ग्यारह बजे से अपराहन 4 बजे तक अभ्यर्थी अपने निर्धारित काउंटर पर नामांकन दाखिल कर सकेंगे. प्रत्याशियों व समर्थकों के आगमन को लेकर प्रखंड परिसर के बाहर कई नाश्ता, चाय व पान का स्टॉल लगाकर दुकानदार चांदी काटने में लगे है. बोर्ड परीक्षा ने पुलिस पदाधिकारीयों व पुलिस बल की नियुक्ति के कारण विधि व्यवस्था चंद चौकीदारों के भरोसे देखा गया.
नामांकन के लिए मुख्यालय में लगी रही भीड़
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में दूसरे चरण पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों व समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सरोजा पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व प्रखंड उपप्रमुख कुमारी चित्रा सिंह ने अपना नामांकन बीडीओ चंदा कुमारी के समक्ष दाखिल किया. इनके प्रस्तावक पति शैलेंद्र कुमार सिंह बने. परिसर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत कर फूल माला व अबीर से लाद नारे लगाये. प्रत्याशी ने कहा कि पंचायती राज गठन का उद्देश्य गांवो में गरीबों के उत्थान व उनके अधिकार मिलने के लिए किया गया था. इनके नामांकन के समर्थन में रंजन कुमार सिंह,
अखिलेश कुमार सिंह, मधुसुदन राय, वकील साह, बौकू मुखिया, प्रमोद मुखिया, संजय राय, महर पासवान, सुभाष सिंह, पुतुल सिंह, मुन्ना सिंह ,राजीव कुमार ,उत्तम पासवान, त्रिवेणी पासवान, प्रियव्रत रजक, संजय यादव, मिथिलेश यादव, दीपक सिंह, उदय सिंह, मनोहर सिंह, पंकज सिंह, दिवाकर सिंह, बबलू सिंह, दिलीप सिंह, राज किशोर सिंह, राज किशोर बढ़ई, सुरेश, विजय साह, जिया उद्दीन, असगर अली,मंजूर आलम आदि शामिल थे. इसके अलावा मुखिया पद के लिए महम्मदपुर पंचायत से ब्रहमदेव यादव, राजेंद्र यादव,कांठो पंचायत से गीता देवी,समिति से पारितोष कुमार सिंह ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया. सौरबाजार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से जदयू नेता अमर यादव की पत्नी मधुलता कुमारी ने परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें