जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा पत्नीहंता बबलू
छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 में शुक्रवार को पति द्वारा अपनी पत्नी के सिर पर फरसा से प्रहार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृत महिला के पिता राधामोहन सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. इधर, पुलिस ने मृत चांदनी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार की शाम परिजनों को सौंप दिया. हत्यारोपी पति पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी जीवन व मौत के बीच झूल रहा है.
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी बबलू ने अपने साथ में रखे जहर के डिब्बे को अपने मूंह में उड़ेल लिया था. चांदनी के पिता ने बताया कि विषपान करने की कोशिश में ही महिलाओं ने तत्परता दिखाते हुए जहर भरी शीशी को झपट लिया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के हत्थे चढ़े हत्यारोपी बबलू को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नरपतगंज भेजा. पुलिस के अनुसार नरपतगंज के डाॅक्टरों ने हत्यारोपी की स्थिति को गंभीर बता कर रेफर कर दिया. उसे रेफरल अस्पताल सिमराही लाया गया, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं होने पर हत्यारोपी बबलू फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती हैं.
आब बच्चा सबकअ पालन पोषण के करतय हौ भगवान
रिश्ते का खून होने के बाद गांव में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं मृत का के तीन मासूम बच्चों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हृदय विदारक इस घटना की जानकारी के बाद लोग अवाक रह गये. मृत चांदनी की मां व पिता राधामोहन सिंह मासूम बच्चों को गोद में रख कर दहाड़ मारकर रो रहे थे. बस एक ही रट लगा रहे थे कि आब इ बच्चा सब के पालन पोषण के करतय हो भगवान. एक तअ हमर लाडली हमरा छोडि कअ चैल गेलैय हो बाप.
नाना-नानी के करुण क्रंदन और आने जाने वालों की भीड़ देख बच्चों को कुछ समझ नहीं आ रहा था और लोगों को टकटकी निगाहों से देख रहे बच्चों को शायद यह समझ नहीं है कि उनकी दुनिया ही उजड़ गयी है. नन्हे बच्चों को देख लोगों का दिल दहल जा रहा है.