30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षक से सवा लाख की लूट

बाइक सहित लुटेरा गिरफ्तार पुलिस ने दिखायी तत्परता, लूटे गये रुपये बरामद कोढ़ा ग्रुप कटिहार का सदस्य है लुटेरा सहरसा: सेवानिवृत्त शिक्षक बिहरा निवासी हृदयेश्वर राम से गुरुवार को लुटेरों ने सवा लाख रुपया लूट लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से लूटी गयी रकम, बाइक व लुटेरा को दबोच लिया गया. पीड़ित ने बताया कि […]

बाइक सहित लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस ने दिखायी तत्परता, लूटे गये रुपये बरामद

कोढ़ा ग्रुप कटिहार का सदस्य है लुटेरा

सहरसा: सेवानिवृत्त शिक्षक बिहरा निवासी हृदयेश्वर राम से गुरुवार को लुटेरों ने सवा लाख रुपया लूट लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से लूटी गयी रकम, बाइक व लुटेरा को दबोच लिया गया. पीड़ित ने बताया कि वह अपने पुत्र अरविंद कुमार के साथ एसबीआइ मेन ब्रांच से पैसा निकाल वापस अपने घर जा रहा था, जिला गल्र्स स्कूल के नजदीक पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने हाथ से बैग झपट लिया और सुपर बाजार की ओर भागने लगा. हल्ला करने पर गुजर रहे सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व पैंथर टीम ने बाइक सवार का पीछा करना शुरू किया. कचहरी ढाला के पास लुटेरे को दबोचा गया, लेकिन एक लुटेरा फरार होने में सफल हो गया. सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे ने पूछताछ में अपना नाम यश कुमार पिता छेदी यादव नया टोला जिड़ावगंज कटिहार बताया है. यह कोढ़ा ग्रुप कटिहार का सक्रिय सदस्य है.

लूट में प्रयुक्त की गयी टीवीएस अपाची (बीआर 11 ई 2902) को भी कब्जे में ले लिया गया है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि लुटेरे से पूछताछ जारी है. अन्य लूटकांड में भी इसकी संलिप्तता लग रही है. वही पुलिस को देखकर भागने वाले दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. लुटेरे को गिरफ्तार करने में सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अलावे पैंथर जवान शंकर यादव, शंकर केवट, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें