सहरसा सदर : जेएनयू मामले में छात्र नेता कन्हैया के समर्थन में गुरुवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले ने कन्हैया की रिहाइ की मांग को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. स्थानीय कचहरी चौक स्थित कार्यालय से माले कार्यकर्ताओं ने प्रधानंमत्री का पुतला लिये प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय निकट पहुंचा. समाहरणालय पर पुतला दहन करने के बाद भाकपा माले के जिला सचिव ललन यादव ने देश द्रोह के मामले में निर्दोष कन्हैया को फसाये जाने की तीव्र निंदा की.
केंद्र की भाजपा सरकार जेएनयू में जिस तरह साजिश रच कर छात्र नेता कन्हैया पर देशद्रोह का आरोप लगाकर जेएनयू में भगवाकरण करना चाहती है उसे वामपंथी विचार धारा के लोग कभी कामयाब नहीं होने देंगे. पुतला दहन में प्रमोद साह, वकील यादव, विक्की राम, छात्र नेता अमीत कुमार, कृष्ण मोहन, फूलो शर्मा, मुकेश यादव, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार, सिकेंद्र शर्मा, कारी यादव, विक्रम यादव, सचिदानंद यादव आदि मौजूद थे.