सहरसा सदर : पिछले तीन महीने से पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल के वार्षिक निरीक्षण की तैयारी में जुटे समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को जीएम बनमनखी, सहरसा व समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लेंगे. जीएम के निरीक्षण की तैयारी में जुटे मंडल […]
सहरसा सदर : पिछले तीन महीने से पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल के वार्षिक निरीक्षण की तैयारी में जुटे समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को जीएम बनमनखी, सहरसा व समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लेंगे. जीएम के निरीक्षण की तैयारी में जुटे मंडल के अधिकारी व कर्मी मंगलवार देर शाम तक तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे रहे.
जीएम के संभावित यात्रा से पूर्व मानसी से लेकर सहरसा व बनमनखी तक स्टेशन का रंग-रोगन साफ-सफाई व प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है. रेल महाप्रबंधक सहित समस्तीपुर मंडल के अधिकारी मंगलवार की रात ही 55534 सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी स्पेशल सैलून से सहरसा पहुंच जायेंगे. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएम सहित अधिकारियों का दल सहरसा स्टेशन पर ही अपने विशेष सैलून में कुछ घंटे विश्राम करने के बाद बनमनखी के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
तीन महीने की तैयारी का लेंगे जायजा
जीएम निरीक्षण की शुरुआत सुबह बजे बनमनखी स्टेशन से होगी. बनमनखी स्टेशन से समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा व विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण कर जीएम यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे. साथ ही बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट तक चल रहे आमान परिवर्त्तन कार्य की भी जानकारी लेंगे. ताकि इस वित्तीय वर्ष तक सहरसा से पूर्णिया कोट तक सीधी रेल परिचालन सेवा को हरी झंडी मिल सके.
बनमनखी से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए जानकी नगर, मुरलीगंज, मधेपुरा सहित अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों का भी जीएम श्री मितल निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का आकलन करेंगे. इस दौरान कार्यालय, टिकट काउन्टर सहित अन्य कार्यालयों का भी जगह-जगह रूक कर जीएम जायजा लेंगे. अब देखना यह है कि जीएम यात्रा की तैयारी को लेकर पिछले तीन महीने से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरम के कई दौड़े के बाद इस रेलखंड के निरीक्षण में रेल महाप्रवंधक को क्या-क्या खामियां नजर आती है.
ताकि उसके सुधार के लिए अधिकारियों को जीएम द्वारा निर्देश दिया जा सके. जीएम सहित अधिकारियों का निरीक्षण कल दोपहर करीब 1 बजे तक सहरसा स्टेशन पहुंच जायेंगे. रेल राजस्व को लेकर ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन का मंडल के अधिकारियों के साथ जीएम द्वारा सघन निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन पर यात्री सुविधा सहित अन्य सुविधाओं का भी रेल महाप्रबंधक जायजा लेंगे.
यात्री सुविधा के साथ-साथ रेल कर्मियों के सुविधाओं का भी जीएम निरीक्षण करेंगे. सहरसा स्टेशन का निरीक्षण कार्य पूरा करने के बाद जीएम निरीक्षण दल विशेष सैलून से सहरसा से समस्तीपुर प्रस्थान कर जायेंगे. इस बीच सहरसा से लेकर समस्तीपुर के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों का जीएम कर निरीक्षण चलता रहेगा.