पतरघट (सहरसा) : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित घुनसाहा बस्ती में शनिवार की रात पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह पिंटू के आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष के पड़ोसी चतुरी पौद्दार के पेट व हाथ में गोली लगने से वे जख्मी हो गये. परिजनों व ग्रामीणों ने […]
पतरघट (सहरसा) : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित घुनसाहा बस्ती में शनिवार की रात पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह पिंटू के आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष के पड़ोसी चतुरी पौद्दार के पेट व हाथ में गोली लगने से वे जख्मी हो गये. परिजनों व ग्रामीणों ने घटना की सूचना पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह व ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार को दी.
सूचना पर शिविर प्रभारी व ओपी अध्यक्ष ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी पौद्दार को पुलिस अभिरक्षा में पतरघट पीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की नाजुक हालत को देख कर सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पैक्स अध्यक्ष आवास…
रविवार की अहले सुबह पैक्स अध्यक्ष के आवास पर अध्यक्ष के परिजनों ने ओपीध्यक्ष को बताया कि सड़क किनारे वे सभी अपने मचान पर गजेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, सोनू सिंह, आशीष सिंह सहित अन्य के साथ दस बजे रात में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान बगल के चापाकल के समीप पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर खड़े थे. उसी में से एक चापाकल चलाने लगा. उन सबों से नाम पता पूछने पर अपराधियों ने लगातार चार-पांच चक्र गोली फायर कर दी.
उसी में चतुरी चौधरी को गोली लगी. गोली पैक्स अध्यक्ष के आवास पर चलायी गयी, जो की दीवार पर लगने के बाद एक गोली का अगला भाग नीचे रिटर्न होकर गिर गया जो कि पुलिस द्वारा बरामद कर जब्त कर लिया गया. परिजनों ने ओपी अध्यक्ष को बताया कि अपराधी संतोष यादव, फारी टोला, भद्दी जम्हरा का रूपेश यादव उर्फ भुटवा ललन यादव, भजनपटी, तरुण यादव स्व भजन राम, किशनपुर ही था. घटना के वक्त पैक्स अध्यक्ष अपने घर पर नहीं थे.
पुलिस घटना के कारणों के तहकीकात में जुट गयी है. पुलिस बल के साथ सोनवर्षाराज के थानाध्यक्ष मो इजहार आलम सहित ओपीध्यक्ष व शिविर प्रभारी चिह्रित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पैक्स अध्यक्ष के अावास पर अस्थायी रूप से पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. जख्मी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.