सहरसा नगर : युवा पीढ़ी सिर्फ पश्चिमी सभ्यता के लिबास व फूड ही पसंद नहीं करते, बल्कि आज का यंगिस्तान वेस्टर्न फेस्टिवल को भी पूरे मन से सेलिब्रेट करता है. 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन की याद में लेंटाइन डे मनाया जाता है. इसे प्रेम दिवस के रूप में मनाते हैं. इस पखवारे की शुरुआत रोज डे से ही की जाती है. रविवार को रोज डे का क्रेज शहर में खूब देखने को मिला. युवाओं का जोड़ा लोक लाज की भय से शहर से दूर मत्स्यगंधा में एक दूसरे से मिलते देखे गये.
फूल तुम्हें भेजा हैं खत में, फूल नहीं मेरा दिल है…
सहरसा नगर : युवा पीढ़ी सिर्फ पश्चिमी सभ्यता के लिबास व फूड ही पसंद नहीं करते, बल्कि आज का यंगिस्तान वेस्टर्न फेस्टिवल को भी पूरे मन से सेलिब्रेट करता है. 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन की याद में लेंटाइन डे मनाया जाता है. इसे प्रेम दिवस के रूप में मनाते हैं. इस पखवारे की शुरुआत […]
सात फरवरी को मनाते हैं रोज डे
सात फरवरी को रोज डे के मौके पर लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर दोस्ती की शुरुआत करते हैं. अलग-अलग फूल के अलग मायने होते है. सभी फूल व उनके रंग देने वाले व्यक्ति के भावनाओं को जाहिर करता है. मोहब्बत की चाहत रखने वाले लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है. रोज डे प्यार के पहले इजहार का दिन माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement