29 से 31 जनवरी तक अपनी दुकान को बंद रखने का लिया निर्णय
Advertisement
आज से 31 तक बंद रहेंगी कपड़े की दुकानें
29 से 31 जनवरी तक अपनी दुकान को बंद रखने का लिया निर्णय सहरसा सदर : राज्य सरकार द्वारा कपड़ा पर टैक्स लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को शहर के थोक व खुदरा कपड़ा व्यवसायियों ने बिहार टेक्सटाइल्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स पटना के बैनर तले शंकर चौक विवाह भवन में बैठक आयोजित की. बैठक […]
सहरसा सदर : राज्य सरकार द्वारा कपड़ा पर टैक्स लगाये जाने के विरोध में गुरुवार को शहर के थोक व खुदरा कपड़ा व्यवसायियों ने बिहार टेक्सटाइल्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स पटना के बैनर तले शंकर चौक विवाह भवन में बैठक आयोजित की. बैठक में कपड़ा व्यवसायियों ने राज्य सरकार द्वारा टैक्स संबंधित तुगलकी फरमान का एक स्वर से विरोध जताया. व्यवसायियों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकार के निर्णय के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर अपना प्रतिरोध जताया.
निर्णय लिया कि उक्त टैक्स के खिलाफ अन्य जिलों की तरह सहरसा के कपड़ा व्यवसायी भी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक 72 घंटे की दुकान बंदी का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे. साथ ही बंदी के दौरान शंकर चौक मंदिर प्रांगण में वैट बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
राधेश्याम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अशोक चैतन्य, अर्जुन दहलान, अजय तुलस्यान, विजय जैन, युगल किशोर भीमसेरिया, बबलू केसरी, मंटू भीमसेरिया, उमाशंकर गुप्ता, राजेश दारूका, रमेश भीमसेरिया, राजेश पचेरिया, दीपक अग्रवाल, पप्पू गुप्ता, जयराम गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, मीनू भीमसेरिया, रोशन तुलस्यान, संतोष चौधरी, पिंटू केसरी, उपेंद्र गुप्ता, राजाराम गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, नारायण चौधरी सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement