28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के अपहरण की योजना बनाते आठ लोग धराये

सहरसा सिटी : शहर के विद्यापतिनगर रोड स्थित दृष्टि आइ केयर के संचालक सह आइएमए सचिव डॉ गणेश कुमार के अपहरण की साजिश रचते आठ अपराधियों को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. इससे अपराधियों की योजना विफल हो गयी. सदर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक […]

सहरसा सिटी : शहर के विद्यापतिनगर रोड स्थित दृष्टि आइ केयर के संचालक सह आइएमए सचिव डॉ गणेश कुमार के अपहरण की साजिश रचते आठ अपराधियों को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. इससे अपराधियों की योजना विफल हो गयी. सदर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी डॉ गणेश कुमार के अपहरण करने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई शुरू की गयी.

डॉक्टर के अपहरण…

चाय दुकान पर बना रहे थे योजना

23 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि सर्वाढाला स्थित चाय दुकान पर सात-आठ लड़के जी कुमार नाम के चिकित्सक के घर डकैती व उनके अपहरण की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह, मंगलेश मधुकर, पंकज कुमार के साथ निकले. इसी दौरान पता चला कि सफेद रंग की बाइक व राजदूत बाइक से कुछ अपराधी रिफ्यूजी कॉलोनी की तरफ व कुछ महावीर चौक की तरफ गये हैं.

एक पकड़ाया, निशानदेही पर धराये सभी

शर्मा चौक के पास एक सफेद रंग की बाइक पर सवार दो युवक को आते देख इन लोगों ने रुकने का इशारा किया. बाइक रुकते ही एक युवक भाग गया. पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रियांशु राज उर्फ लखन भाष्कर, घर बगहाखाल नवहट्टा बताया. उसने बताया कि सूबेदारी टोला निवासी देवराज उसका दोस्त है. मकर संक्रांति के बाद वह बाजार में मिला था. उसने बताया था कि वह डॉ जी कुमार के घर पिताजी के साथ रंग-पेंट करता है और एक काम करना है. इसके बाद हुसैनचक सिमरी बख्तियारपुर निवासी पांचो मियां, भेड़धरी निवासी रमण तिवारी, रमेन्द्र कुमार, पशुपालन कॉलोनी निवासी छोटू कुमार, नया बाजार निवासी सोनू सिंह, बटराहा निवासी अमित यादव ने मिलकर चिकित्सक के घर डकैती व अपहरण की योजना बनायी है. प्रियांशु के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों की गिरपफ्तारी में सिपाही उपेन्द्र प्रसाद, प्रेमशंकर सिंह, ब्रह्मदेव पासवान सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें