Advertisement
संवरेगा रैन बसेरा
नगर परिषद ने शुरू की कवायद, बैठक में लिया निर्णय सहरसा सिटी : शहर के थाना चौक स्थित रैन बसेरा को सुसज्जित करने की पहल की गयी है. बसेरा को सुसज्जित करने के लिये नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि विभागीय बैठक में […]
नगर परिषद ने शुरू की कवायद, बैठक में लिया निर्णय
सहरसा सिटी : शहर के थाना चौक स्थित रैन बसेरा को सुसज्जित करने की पहल की गयी है. बसेरा को सुसज्जित करने के लिये नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि विभागीय बैठक में इसके सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है. जिसके आलोक में रैन बसेरा को खाली करने का निर्देश दिया गया है. खाली होने के बाद एरिया लेवल फेडरेशन के द्वारा इसको सुसज्जित करने की कवायद शुरू की जायेगी.
नया लुक में दिखेगा बसेरा
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रैन बसेरा को नया लुक दिया जायेगा. पुरे भवन का रंगाई, पुताई व शौचालय का निर्माण करने की योजना है. वहीं इसके अंदर चौकी, कंबल भी दिया जाएगा. संस्था से जुड़े रंजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. कार्य शुरू करने से पहले बसेरा में चल रहे भोजनालय व अन्य दुकानों को हटाया जायेगा. उन्होने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी रौनकता देखने लायक होगी. वही बसेरा में अपनरी दुकान चला जीवनयापन करने वाले लोगों ने कहा कि इससे हमलोगों का रोजगार प्रभावित होगा.
दर्जनों लोग बिताते हैं समय
रैन बसेरा में वर्तमान में दर्जनों रिक्शा चालक व फुटकर विक्रेता दिन रात अपना समय व्यतीत करते हैं. वर्तमान में इसमें समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी भी होती है. लेकिन इस निर्णय से जहां स्थानीय स्तर पर इसकी रौनक बढ़ेगी, वहीं दूर दराज से आने वाले लोगों को रात्रि विश्राम में काफी सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement